इच्छा पर गीत

इच्छा किसी प्रिय या

सुखद निमित्त की प्राप्ति की मनोवृत्ति है। अभिलाषा, चाह, कामना, ख़्वाहिश, लालसा, आकांक्षा, मनोरथ, उत्कंठा, ईहा, स्पृहा, मनोकामना, आरजू, अरमान आदि इसके पर्यायवाची हैं। इसका संबंध मन की लीला से है, इसलिए नैसर्गिक रूप से काव्य में शब्द, भाव और प्रयोजन में इसकी उपस्थिति होती रहती है।

आत्मसंलाप

रामेश्वर शुक्ल अंचल

टुकड़े-टुकड़े रात कटी है

देवेंद्र कुमार बंगाली

देवता तो हूँ नहीं

रमानाथ अवस्थी

आज की नियति से

देवेंद्र कुमार बंगाली

मेरा मन

नरेंद्र शर्मा

टूटा समुंदर

देवेंद्र कुमार बंगाली

दीप जलता है

राघवेंद्र शुक्ल

कामना

नरेंद्र शर्मा

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए