Font by Mehr Nastaliq Web

मुंबई के आराम नगर में शुरू होगी एक महीने की एक्टिंग वर्कशॉप, जुड़िए

मनोरमा थिएटर—मुंबई के आराम नगर में, एक अभिनय कार्यशाला (Acting Workshop) करने जा रही है। इस एक्टिंग वर्कशॉप की अवधि लगभग 30 दिनों की होगी। एक्टिंग स्किल्स पर फ़ोकस इस कार्यशाला के साथ-साथ, एक नाटक भी कार्यशाला में तैयार की जाएगी, जिसका मंचन मुंबई में किया जाएगा।

अभिनय कार्यशाला की शुरुआत—शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 से होगी। वर्कशॉप में तैयार किया जाने वाला थिएटर-प्ले अक्टूबर माह में खेला जाएगा। 

इस कार्यशाला का उद्देश्य मुख्य रूप से एक्टिंग स्टूडेंट्स को एक्टिंग की बारीकियों को सिखाना है, उन्हें इन बातों से भी रूबरू कराना है कि मूल रूप से कितनी तरह का अभिनय एक वर्किंग एक्टर के लिए ज़रूरी है, कैसे वह सुगमता से अभिनय को समझकर एक बेहतर परफ़ॉर्मर बन सकता है। 

थिएटर से अलग कैमरे के लिए (सामने) अभिनय करते हुए, एक अभिनेता कैसे सरलता से अपनी बात फ़िल्म के कैरेक्टर के माध्यम से कह सकता है। इन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यशाला डिज़ाइन किया गया है। 

आप अगर इस कार्यशाला से जुड़ना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर गूगल फ़ॉर्म भर दीजिए : 

गूगल फ़ॉर्म

इस संदर्भ में अगर आपका कोई सवाल है तो इस सूचना के एकदम अंत में मौजूद पोस्टर पर दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल करके आप बाक़ी जानकारियाँ भी प्राप्त कर सकते हैं :

इस अभिनय कार्यशाला में आपके मेंटर होंगे—चंदन कुमार। वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, नई दिल्ली से वर्ष 2016 में उत्तीर्ण हुए हैं, और भारतेंदु नाट्य अकादेमी, लखनऊ से 2010 में अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्हें समय-समय पर देश-विदेश के महत्त्वपूर्ण रंगकर्मियों और शिक्षकों के साथ काम करने का मौक़ा मिला है। जिनमें भानु भारती, नादिरा ज़हीर बब्बर, अभिलाष पिल्लै, रॉबिन दास, वीके, चितरंजन त्रिपाठी, हेमा सिंह, इला अरुण, केके रैना, कमालुद्दीन नीलू, रिकार्डो अबाद, कोरिन ज़ब्बर प्रमुख हैं।

नाटक के सिलसिले में भारत के कई राज्यों के साथ-साथ विदेश में चीन, रूस जैसे देशों की भी यात्रा कर चुके हैं।

पोस्टर :

 

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

23 सितम्बर 2025

विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!

23 सितम्बर 2025

विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!

जनवरी, 2024 में मैंने भोपाल छोड़ दिया था। यानी मैंने अपना कमरा छोड़ दिया था। फिर आतंरिक परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जाना भी होता तो कुछ दोस्तों के घर रुकता। मैं उनके यहाँ जब पहुँचा तो पाया

05 सितम्बर 2025

अपने माट्साब को पीटने का सपना!

05 सितम्बर 2025

अपने माट्साब को पीटने का सपना!

इस महादेश में हर दिन एक दिवस आता रहता है। मेरी मातृभाषा में ‘दिन’ का अर्थ ख़र्च से भी लिया जाता रहा है। मसलन आज फ़लाँ का दिन है। मतलब उसका बारहवाँ। एक दफ़े हमारे एक साथी ने प्रभात-वेला में पिता को जाकर

10 सितम्बर 2025

ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद

10 सितम्बर 2025

ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद

जय हो! जग में चले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को। जिस नर में भी बसे हमारा नाम, तेज को, बल को। —दिनकर, रश्मिरथी | प्रथम सर्ग ज़ेन ज़ी, यानी 13-28 साल की वह पीढ़ी, जो अब तक मीम, चुटकुलों और रीलों में

13 सितम्बर 2025

त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए

13 सितम्बर 2025

त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए

‘लगी तुमसे मन की लगन’— यह गीत 2003 में आई फ़िल्म ‘पाप’ से है। इस गीत के बोल, संगीत और गायन तो हृदयस्पर्शी है ही, इन सबसे अधिक प्रभावी है इसका फ़िल्मांकन—जो अपने आप में एक पूरी कहानी है। इस गीत का वीड

12 सितम्बर 2025

विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार

12 सितम्बर 2025

विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार

बांग्ला साहित्य में प्रकृति, सौंदर्य, निसर्ग और ग्रामीण जीवन को यदि किसी ने सबसे पूर्ण रूप से उभारा है, तो वह विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय (1894-1950) हैं। चरित्र-चित्रण, अतुलनीय गद्य-शैली, दैनिक जीवन को

बेला लेटेस्ट