मृदुला गर्ग : सादगी, गहराई और ईमानदारी
प्रज्वल चतुर्वेदी
25 जुलाई 2025
मेरी औरतों ने कभी अपराधबोध नहीं महसूस किया। इससे लोगों को ठेस पहुँची। मेरा स्त्रीवाद यह नहीं कहता कि सब एक जैसी हों—मेरा विश्वास है कि हर औरत का अलग होना ही उसकी अस्ल पहचान है।
—मृदुला गर्ग, ‘द हिन्दू’, वर्ष 2010
25 अक्टूबर 1938 को कोलकाता में जन्मीं मृदुला गर्ग ने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन भी किया; लेकिन साहित्य के संसार को उनकी प्रतीक्षा थी, इसीलिए तीन साल के अध्यापन के बाद उन्होंने फिर साहित्य से ही अपने जीवन को जोड़ लिया।
मृदुला गर्ग के लेखन में थोथी घोषणाएँ नहीं हैं; बल्कि जीवन-संघर्षों से गुज़र रही वह स्त्री है जो नायिकाओं जैसी भले ही न दिखे, लेकिन जीवन के पेचों को खोलने के उपकरण उसके ही पास हैं। उनके लेखन में हुजूम की चाह रखने वाले नारे कम हैं, अधिक है—सधे हुए अंदाज़ में उस स्त्री-आत्म की झलक, जोकि सामाजिक उलझनों और दुरूह भाव-गाँठों से बँधी हुई है।
मृदुला गर्ग का लेखन पाठक को ऐसे छूता है, जैसे कोई बंद खिड़की अचानक ही खुल पड़े और धूप का एक टुकड़ा अंदर आकर किसी सोई हुई आत्मा को छू ले। गहन अनुभवों से जन्मीं उनकी रचनाएँ हमें किसी चुप्पी को सौंप देती हैं। वे सच्ची लगती हैं, जैसे हमें कोई अपना दुःख सुना रहा हो।
‘चित्तकोबरा’ मृदुला गर्ग की लेखनी का वह ताप है, जिसने समाज की जड़ पर एक सधी हुई चोट की। इसकी नायिका किसी साँचे में ढलने वाली नहीं है। वह अपने ढंग से जीती है, प्रेम करती है, संबंध रचती है और ये सब वह बिना किसी अपराधबोध के करती है। वह सिर्फ़ सवाल नहीं उठाती, बल्कि मौन के भीतर छिपे उत्तर भी खोजती है। वह टूटती है, तो अपनी ही हड्डियों से फिर खड़ी होती है—दृढ़ और संपूर्ण।
‘कठगुलाब’ में मृदुला गर्ग स्त्री-अस्मिता को नई रोशनी में रचती हैं। ‘कठगुलाब’ के बारे में वह कहती हैं, ‘‘उपन्यास की हर स्त्री प्रवक्ता कहती है, ज़माना गुज़रा जब मैं स्त्री की तरह जी रही थी। अब मैं समय हूँ। वह जो ईश्वर से होड़ लेकर, अतीत को आज से और आज को अनागत से जोड़ सकता है।’’ इस उपन्यास में नारी न तो केवल प्रेम की प्रतीक्षा करती कोई छाया है, न भूमिकाओं से जकड़ी हुई कोई परंपरा—वह एक विचार है, एक प्रतिश्रुति, जो टकराती है, पर तक़रार से सुंदरता का फूल खिला देती है। वह समाज को अस्वीकार नहीं करती, उसे नया रूप देने का स्वप्न देखती है।
‘मैं और मैं’—मृदुला गर्ग का एक ऐसा उपन्यास है, जो दिल की गहराई में उतरता है। यह एक नहीं; बल्कि दो औरतों की कहानी है, जो असल में एक ही स्त्री के भीतर बसी हैं। एक वह है जो दुनिया की बात मानती है और दूसरी वह जो अपनी राह ख़ुद बनाना चाहती है। यही टकराव इस उपन्यास की आत्मा है। मृदुला गर्ग ने इस टकराव को बहुत ही सादे और साफ़ शब्दों में लिखा है। उनकी भाषा बहुत सहज है, जैसे कोई अपने मन से चुपचाप बातें कर रहा हो। इस कहानी की नायिका अकेली है, लेकिन वह कमज़ोर नहीं है। वह ख़ुद से सवाल करती है, उलझती है और धीरे-धीरे अपने भीतर की सच्चाई को पहचानती है।
ओविड ने कहा था, ‘‘कला, कला को छिपाने में है।’’ मृदुला गर्ग का लिखा हुआ इस पर खरा उतरता है। उनकी भाषा भारी-भरकम शब्दों से दूर, बिना किसी शोर-साज़िश के अपनी बात कह देती है। मृदुला गर्ग की भाषा किसी नारे या आंदोलन की भाषा नहीं है। वह आत्मा की भाषा है, जिसमें भावना है, बौद्धिकता है और सबसे ज़रूरी बात—सच की सादगी है। उनकी भाषा पाठक से बहस नहीं करती, बल्कि उसे अपने भीतर की आवाज़ सुनने को आमंत्रित करती है। यही उनकी लेखनी का जादू है कि वह चुपचाप बोलती है और बहुत कुछ कह जाती है। उनकी भाषा की सबसे बड़ी विशेषता उसकी पारदर्शिता है। जैसे कोई अंतरतम से बोल रहा हो—बिना आडंबर, बिना प्रदर्शन। उनके वाक्य छोटे हो सकते हैं, पर उनमें अर्थों की गहराई समंदर जैसी होती है। हर शब्द, हर विराम, एक अनुभूति बनकर उभरता है। ‘मैं और मैं’ में वह लिखती हैं, “मैं सोचती रही कि क्या मैं वही हूँ, जो मैं समझती हूँ, या वह जो लोग मुझे समझते हैं।” वह पहचान और आत्म-चेतना के सवाल को इतने सरल शब्दों में रख देती हैं कि पाठक रुक कर ख़ुद से यही प्रश्न पूछने लगता है।
मृदुला गर्ग का लेखन सिर्फ़ स्त्रियों की व्याख्या नहीं करता, वह पुरुषों को भी अपने भीतर झाँकने का अवसर देता है। उन्होंने स्त्री-पुरुष संबंधों की पारंपरिक परिभाषाओं को खंडित किया और दिखाया कि प्रेम में कोई ऊँच-नीच नहीं, कोई सत्ता-संघर्ष नहीं—प्रेम बराबरी है, आत्मीयता है।
मृदुला गर्ग के व्यंग्य-लेख भी उतने ही सशक्त हैं। ‘कटाक्ष’ और ‘कर लेंगे सब हज़म’ जैसे संग्रहों में उन्होंने समाज की खोखली नैतिकताओं और दिखावे की परतें बड़ी सहजता से उधेड़ी हैं। उनके व्यंग्य-लेखों में शब्दों की जो धार है; वह कोरी चोट नहीं करती, न सिर पर हथौड़ा मारती है। वह बस मुस्कुराकर सोचने पर विवश कर देती है। उनकी लेखनी में व्यंग्य एक गहरा सौंदर्य है; जहाँ विद्रूपताओं पर वह ऐसे कटाक्ष करती हैं, जैसे फूल काँटों को छूकर भी मुस्कुरा देते हैं। ‘‘सच बोलना हमेशा आसान नहीं होता, पर झूठ बोलने से सस्ता भी नहीं।’’ यह उनका वाक्य नहीं, उनका तेवर है।
मृदुला गर्ग की सबसे बड़ी ताक़त यह है कि वह बिना ज़ोर दिए बात कहती हैं और उनकी बात लंबे समय तक पाठक के भीतर बनी रहती है। उनका लेखन चिल्लाता नहीं, लेकिन भीतर तक सुनाई देता है। सादगी, गहराई और ईमानदारी—यही उनके लेखन का अस्ल चेहरा है।
~~~
समादृत कथाकार मृदुला गर्ग इस बार के ‘हिन्दवी उत्सव’ में बतौर वक्ता आमंत्रित हैं। ‘हिन्दवी उत्सव’ से जुड़ी जानकारियों के लिए यहाँ देखिए : हिन्दवी उत्सव-2025
संबंधित विषय
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
23 सितम्बर 2025
विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!
जनवरी, 2024 में मैंने भोपाल छोड़ दिया था। यानी मैंने अपना कमरा छोड़ दिया था। फिर आतंरिक परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जाना भी होता तो कुछ दोस्तों के घर रुकता। मैं उनके यहाँ जब पहुँचा तो पाया
05 सितम्बर 2025
अपने माट्साब को पीटने का सपना!
इस महादेश में हर दिन एक दिवस आता रहता है। मेरी मातृभाषा में ‘दिन’ का अर्थ ख़र्च से भी लिया जाता रहा है। मसलन आज फ़लाँ का दिन है। मतलब उसका बारहवाँ। एक दफ़े हमारे एक साथी ने प्रभात-वेला में पिता को जाकर
10 सितम्बर 2025
ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद
जय हो! जग में चले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को। जिस नर में भी बसे हमारा नाम, तेज को, बल को। —दिनकर, रश्मिरथी | प्रथम सर्ग ज़ेन ज़ी, यानी 13-28 साल की वह पीढ़ी, जो अब तक मीम, चुटकुलों और रीलों में
13 सितम्बर 2025
त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए
‘लगी तुमसे मन की लगन’— यह गीत 2003 में आई फ़िल्म ‘पाप’ से है। इस गीत के बोल, संगीत और गायन तो हृदयस्पर्शी है ही, इन सबसे अधिक प्रभावी है इसका फ़िल्मांकन—जो अपने आप में एक पूरी कहानी है। इस गीत का वीड
12 सितम्बर 2025
विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार
बांग्ला साहित्य में प्रकृति, सौंदर्य, निसर्ग और ग्रामीण जीवन को यदि किसी ने सबसे पूर्ण रूप से उभारा है, तो वह विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय (1894-1950) हैं। चरित्र-चित्रण, अतुलनीय गद्य-शैली, दैनिक जीवन को