‘द लंचबॉक्स’ : अनिश्चित काल के लिए स्थगित इच्छाओं से भरा जीवन
शशांक मिश्र
02 जनवरी 2025

जीवन देर से शुरू होता है—शायद समय लगाकर उपजे शोक के गहरे कहीं बहुत नीचे धँसने के बाद। जब सुख सरसराहट के साथ गुज़र जाए तो बाद की रिक्तता दुख से ज़्यादा आवाज़ करती है।
साल 2013 में आई फ़िल्म ‘द लंचबॉक्स’ (The Lunchbox) में इला के किरदार का जीवन इसी रिक्तता की झाँकी है। इला यानी अपनी माँ की इकलौती बेटी, एक बेटी की माँ, पत्नी और देशपांडे आंटी की सबसे ज़रूरी पड़ोसी।
कई बार समूचा सुख बिना किसी मानी के आपके जीवन में प्रवेश करता है। यह बिना पूछे आगे के कई सुखों को आपके लिए सुरक्षित कर जाता है। इला के जीवन में—नींबू जितने आकार का, ब्रह्मांड बराबर सुख टिफ़िन में मुंबई की लोकल के सहारे किलोमीटर नापते-नापते पहुँचा। उस सुख ने उसे वह गर्माहट दी कि इला ने आड़े आ रहे वर्तमान पर सवाल दागे—कि यह ही क्यों, और कुछ क्यों नहीं। प्रेम क्यों नहीं। चाह क्यों नहीं। सुख की छाया में इला जब ‘डियर इला’ हुईं तो देशपांडे आंटी से बोलकर ‘साजन’ फ़िल्म के गाने बजवाए।
अगर ज़ेहन को मालूम रहे कि यही क्षण अंतिम हो सकता है तो इंसान प्रेम, दुलार और स्नेह की ताबीज़ बनाकर पहने—लेकिन ऐसा हो कहाँ पाता है!
जीवन पड़ावों में बँटा है—यही पीड़ा, यही सुख है।
इला का जीवन—दिनचर्या के कामों से भरे पूरे दिन में—हमेशा कगार पर रहा। ऐसी जगह जहाँ बहुत कुछ घटने की उधेड़बुन नहीं, सिर्फ़ होने को देखते रहना नियत है। वह जीवन जहाँ टीस है, जहाँ इच्छाएँ अनिश्चित काल के लिए स्थगित ही कर दी गई हैं। इला ने हमें वो कशिश दी है जो ‘चाहने’ और ‘हो जाने’ की दो समानांतर रेखाओं को अनंत पर भी नहीं मिलने देती।
बीच फ़िल्म में एक जगह सीन है :
खाने का डब्बा ऑफ़िस से आ गया है और चिट्ठी भी। इला ने अपने लिए चाय बनाई है। कप में ऊपर तक भरी चाय। वह सहूलत के साथ बच-बचाकर आती हैं। आराम मुद्रा में कुर्सी पर बैठती हैं। मुड़े हुए काग़ज़ को सही करती हैं। चिट्ठी पढ़ते समय चाय हाथ से उठाती हैं लेकिन पीती नहीं हैं। दरअस्ल, चिट्ठी में साजन फ़र्नांडिस ने अपनी मर चुकी पत्नी और उनके पसंदीदा टीवी शोज़ का ज़िक्र किया था।
इला ने अपने शुष्क वर्तमान में किसी दूसरे के अतीत को इतनी ईमानदार तरजीह दी। इला रिल्के के कहे अनुसार अपने साथ सबकुछ होने देती हैं लेकिन एक जगह साजन फ़र्नांडिस के नाम चिट्ठी में लिखती हैं—
“देशपांडे अंकल पंखे को घूरते रहते हैं, हसबैंड फ़ोन को—जैसे और कुछ है ही नहीं। शायद और कुछ है ही नहीं। तो किसलिए जिएँ।”
एक ऐसा जीवन जिसका हर सिरा इतना महीन और धारदार है कि उलझ जाने पर पकड़ने की हिम्मत ही न हो। निरुत्तर होने कि वह स्थिति जो बहुत पुरानी दोस्तियों, रिश्तों के गाँठ सुलझाने की बजाय कैंची से काट देने पर पैदा होती है। आपके पास नहीं है हर ‘क्या हुआ’ का जवाब। आपने ऐसा होना चुना नहीं है। यह मौन पसंदीदा नहीं।
इला उस पूरे जनसमूह की प्रतिनिधि हैं जो जीवित नहीं, लगभग जीवित हैं।
शुक्रिया इला।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
23 सितम्बर 2025
विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!
जनवरी, 2024 में मैंने भोपाल छोड़ दिया था। यानी मैंने अपना कमरा छोड़ दिया था। फिर आतंरिक परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जाना भी होता तो कुछ दोस्तों के घर रुकता। मैं उनके यहाँ जब पहुँचा तो पाया
05 सितम्बर 2025
अपने माट्साब को पीटने का सपना!
इस महादेश में हर दिन एक दिवस आता रहता है। मेरी मातृभाषा में ‘दिन’ का अर्थ ख़र्च से भी लिया जाता रहा है। मसलन आज फ़लाँ का दिन है। मतलब उसका बारहवाँ। एक दफ़े हमारे एक साथी ने प्रभात-वेला में पिता को जाकर
10 सितम्बर 2025
ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद
जय हो! जग में चले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को। जिस नर में भी बसे हमारा नाम, तेज को, बल को। —दिनकर, रश्मिरथी | प्रथम सर्ग ज़ेन ज़ी, यानी 13-28 साल की वह पीढ़ी, जो अब तक मीम, चुटकुलों और रीलों में
13 सितम्बर 2025
त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए
‘लगी तुमसे मन की लगन’— यह गीत 2003 में आई फ़िल्म ‘पाप’ से है। इस गीत के बोल, संगीत और गायन तो हृदयस्पर्शी है ही, इन सबसे अधिक प्रभावी है इसका फ़िल्मांकन—जो अपने आप में एक पूरी कहानी है। इस गीत का वीड
12 सितम्बर 2025
विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार
बांग्ला साहित्य में प्रकृति, सौंदर्य, निसर्ग और ग्रामीण जीवन को यदि किसी ने सबसे पूर्ण रूप से उभारा है, तो वह विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय (1894-1950) हैं। चरित्र-चित्रण, अतुलनीय गद्य-शैली, दैनिक जीवन को