जिसका अपना कोई रहस्य नहीं होता, उसे दूसरों के रहस्यों में बहुत रुचि होती है
हिन्दवी डेस्क
04 मई 2024
सावधानी का केवल एक क्षण होता है, जहाँ आप रुक सकते हैं।
~~~
अगर मैं आपसे कहूँ कि मानव दौड़ की भाषा ही औसत दर्जे का प्रयास है तो? शब्द, रचनाएँ, साहित्य सब कुछ क्या यह अभिव्यक्ति का सबसे औसत दर्जे का प्रयास है तो?
~~~
भाषा केवल एक आवरण है और जब इसका प्रयोग किया जाता है तो नग्न शरीर की तरह आदिम आत्मा ढक जाती है।
~~~
मानव-भाषा स्वयं एक सीमित रूप थी। यह सुविधा के लिए बनाया गया एक उपकरण था। बहुत हद तक, जो महसूस किया गया और जो कहा गया, उसके बीच एक अंतर था। सदियों पुरानी यह मानवता उस कमी को भरने का कोई रास्ता नहीं खोज पाई।
~~~
विकास की अनगिनत शताब्दियों में हम अनुभवों की जटिलता को व्यक्त नहीं कर पाए हैं। हम सब कुछ सरलीकृत करना चाहते हैं, जो समझ में आए ऐसा।लेकिन क्या हमारे अनुभव इतने सरल हैं?
~~~
जिसका अपना कोई रहस्य नहीं होता, उसे दूसरों के रहस्यों में बहुत रुचि होती है
~~~
मान्यताएँ व्यर्थ हैं, अनुभव सत्य है।
~~~
दुश्मनी का भी एक रिश्ता होता है। शत्रुता की भी एक माया होती है।
~~~
साहित्य एक मानवीय अनुसंधान है... यह शाश्वत है, क्योंकि मनुष्य चला जाता है; शब्द जीवित रहते हैं!
~~~
विश्वास एक अस्पष्ट शब्द है... इसका कोई मतलब नहीं है।
~~~
वास्तविक संबंध तो अनजान-अपरिचित लोगों से ही संभव है। किसी को नाम, पहचान, जाति, धर्म या राष्ट्रीयता के बिना सिर्फ़ एक इंसान के रूप में देखना; सिर्फ अपरिचित के साथ ही हो सकता है। कोई पहचान न हो तभी सच्ची पहचान खिल सकती है। दो लोगों के बीच कोई लक्ष्य नहीं, कोई अपेक्षा नहीं, कोई सपना नहीं, कोई अतीत या भविष्य नहीं... बस एक स्मित। उस स्मित में ही बिना आवरण के आदिम अपनापन फैल सकता है। परिचय वास्तव में एक दिखावा है। अत्यधिक निकटता दूरी का एक मार्ग है।
~~~
दोनों छोरों के बीच कुछ भी संभव नहीं है।
~~~
पीर को समझने के लिए पीर का सटीक कारण जानने की आवश्यकता नहीं है।
~~~
अगर कोई मुझसे पूछे—‘मूर्खता क्या है?’ तब मुझे कहना होगा कि जैसे ब्रह्मांड में एक ब्लैक होल है, वैसे ही जीव में भी मूर्खता (बेतुकापन) है। एक निश्चित रहस्यमय क्षेत्र, जिसके पास जाने पर कोई भी आकर्षित हो जाता है। बाहरी लोग कभी नहीं जान सकते कि अंदर क्या है, और अंदर के लोग उनके अनुभव बताने के लिए कभी वापस नहीं आते।
~~~
जिस प्रकार ब्लैकहोल का प्रवेश-द्वार अज्ञात है, उसी प्रकार असंबद्धता का द्वार भी अज्ञात स्थानों पर स्थित है। और फिर यह व्यक्तिगत है, इसलिए एक को जहाँ से प्रवेश प्राप्य है; वही दूसरे के लिए दीवार हो ऐसा भी संभव है!
~~~
कोई व्यक्ति अपने बारे में जो मानता है, उसकी विश्वसनीयता क्या? हर एक का अपने बारे गठित अभिप्राय अंतिम तो नहीं गिना जा सकता!
~~~
सत्य कभी स्पष्ट वर्तुलाकार नहीं होता, सत्य होता है पतंग की डोर की उलझन जैसा...
~~~
व्यक्ति को सिर्फ वही याद रहता है जो उसके तर्क को सच साबित करने के लिए आवश्यक हो।
~~~
सत्य हमेशा तर्कहीन और असंगत होता है। हम भले ही इसे तार्किक रूप से स्पष्टीकरण के साथ प्रस्तुत करें, लेकिन अपने शुद्धतम रूप में वह बस होता ही है। कोई तर्क नहीं, कोई समझ नहीं जिसे प्रभावित नहीं किया जा सके।
~~~
प्रश्न सबसे अनमोल उपहार है।
~~~
यह सत्य है—इसका प्रमाण किसके पास है
~~~
तथ्य किसी सबूत पर निर्भर नहीं करता।
~~~
संख्या-बल और सत्य के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
~~~
परिपूर्ण होना जीवन का स्वभाव नहीं है।
~~~
जब हमारे पास कहने को कुछ नहीं होता, तब फूल भी हमारी बात बखूबी समझते है।
~~~
हर उपलब्धि की एक क़ीमत होती है...
~~~
समृद्धि के साथ व्यस्तता भी आती है।
~~~
विचार स्वाभाविक रूप से इंसानों से ज़्यादा परिपक्व होते हैं।
~~~
आधा-अधूरा कहना झूठ बोलना नहीं है, लेकिन आधा न बताना झूठ बोलना ज़रूर है।
~~~
ज़रूरी नहीं कि हर घटना का कोई परिणाम हो।
~~~
इंसानों के अलावा विश्व भी संकेतों की क़ीमत जानता है। बिना स्पर्श के भी स्पर्श का बोध होता है।
~~~
कोलाहल और आनंद... दो ही स्थायी भाव हैं।
~~~
यही तो धारणाओं की प्रकृति है। प्रत्येक परिकल्पना केवल एक संभावना है। हम जो कुछ भी मानते हैं, जो कुछ भी हम जीते हैं—वह निश्चित धारणाओं पर आधारित है, लेकिन जीवन की वैकल्पिक संभावनाएँ भी उतनी ही वास्तविक हैं। इसलिए यदि आप किसी चीज़ पर विश्वास नहीं करते हैं, तो यह महज़ एक रास्ता है जिस पर अमल नहीं किया गया है। सिर्फ़ इसलिए कि एक व्यक्ति हरी पगडंडी पर चलता है इसका मतलब यह नहीं है कि धूल से भरा सूखा रास्ता था ही नहीं! अगर कोई बर्फ़ की चादरों के बीच से रास्ता लेता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि गीली मिट्टी के साथ कोहरा भरा रास्ता था ही नहीं।
~~~
एकमात्र वाक्य जो सत्य के सबसे करीब आता है—वह है—‘मुझे नहीं पता।' इसके बजाय लोग कहते हैं, ‘ऐसा नहीं हो सकता।’
~~~
भौतिक सुखों से दुखी होने के व्यर्थ भाषण वे लोग देते थे जिनके पास सभी भौतिक सुख थे।
~~~
वास्तव कल्पना से अधिक विचित्र है।
~~~
यहाँ प्रस्तुत सभी उद्धरण गुजराती भाषा की सुपरिचित साहित्यिक देवांगी भट्ट के उपन्यास ‘अशेष’ से चुने गए हैं। इनका गुजराती से हिंदी में अनुवाद गुजराती की नई पीढ़ी की लेखिका-अनुवादक भाग्यश्री वाघेला ने किया है।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 नवम्बर 2025
पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’
ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि
18 नवम्बर 2025
मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं
Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल
30 नवम्बर 2025
गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!
मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक
23 नवम्बर 2025
सदी की आख़िरी माँएँ
मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,
04 नवम्बर 2025
जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक
—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें