Font by Mehr Nastaliq Web

रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ और दूसरे प्रसंग

‘‘महानतम कृत्य अपनी चमक खो देते हैं, अगर उन्हें शब्दों में न बाँधा जाए। क्या तुम स्वयं को ऐसा उद्यम करने के योग्य समझते हो, जो हम दोनों को अमर बना दे।’’ संसारप्रसिद्ध कहानीकार होर्हे लुई बोर्हेस की इन पंक्तियों का आधार लेकर अगर 1982 में आई और आठ एकेडमी अवार्ड जीतने वाली रिचर्ड एटनबरो की फ़िल्म ‘गांधी’ पर कुछ कहना हो तब कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म ने न सिर्फ़ रिचर्ड एटनबरो को महान बनाया, बल्कि गांधी का किरदार निभाने वाले बेन किंग्सले को भी सिने-इतिहास में अमर कर दिया। 

मोहनदास करमचंद गांधी के महानतम कृत्यों को रिचर्ड एटनबरो ने 'गांधी' में एक विराट दृश्य-विधान में बाँधा है। इस फ़िल्म में बेन किंग्सले ने गांधी की महानता को ही नहीं उनकी कमज़ोरियों को भी जीवंत दृश्यात्मकता दी है। यह फ़िल्म इस अर्थ में एक क्लासिक फ़िल्म है, क्योंकि यह सच्चे अर्थों में गांधी की महात्मा बनने की प्रक्रिया को एक क्रम में उजागर करती है। हॉलीवुड की प्रचलित शैली से अलग जाकर एटनबरो समयावधि के हिसाब से एक लंबी फ़िल्म का निमार्ण करते हैं, जिसमें भारत सहित दुनिया भरके योग्य कलाकार शामिल होते हैं और अपना योगदान देते हैं। 

रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ महात्मा गांधी की हत्या से शुरू होती है। इस फ़िल्म में गांधी का बचपन नहीं है, लेकिन फिर भी यह फ़िल्म महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं को एक क्रमबद्धता के सूत्र में पिरोती है और जैसा कि पहले भी कहा गया यह फ़िल्म गांधी को महात्मा की ऊँचाइयों तक ले जाने वाली प्रेरणा की पड़ताल करती है।

महात्मा गांधी के जीवन-काल में ही यह तय हो गया था कि इस संसार का काम अब उन्हें जाने बग़ैर कभी चलेगा नहीं। गांधी के जीवनकाल में ही यह भी लगभग तय हो गया था कि उनके जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं हैं जो रहस्यमय या गोपनीय हो और जिसका सार्वजनिक प्रकटीकरण कोई विवाद उत्पन्न कर सके, लेकिन इस सत्य को नकारते हुए महात्मा गांधी की हत्या के बाद उन पर कई किताबें आईं और आ रही हैं। इस सिलसिले में वर्ष 2011 में आई थामस वेबर की किताब के शीर्षक से ही जाहिर होता है कि यह क्या कहना चाहती है। इसका शीर्षक है—गोइंग नेटिव : गांधी’ज रिलेशनशिप विद वेस्टर्न वुमेन। इससे पूर्व पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित लेखक जोसेफ़ लेलीवुल्ड की ग्रेट सोल : महात्मा गांधी एंड हिज़ स्ट्रगल विद इंडिया में महात्मा गांधी को समलैंगिक बताते हुए उनके जीवन के अनछुए या कहें अनहुए यौन-प्रसंगों को उजागर करने की कोशिश की गई। महात्मा गांधी पर इस तरह का यह पहला आक्षेप-उद्घाटन रहा और यह किताब गुजरात में प्रतिबंधित भी कर दी गई। 

फ़िलहाल, यहाँ रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ पर लौटते हैं। इस फ़िल्म के उस दृश्य का यहाँ उल्लेख करना जो कि इस फ़िल्म के सबसे बेहतर और शास्त्रीय दृश्यों में शुमार किया जाता है, अप्रासंगिक न होगा। हालाँकि यह दृश्य कहीं-कहीं सेंसर भी हुआ है। इस दृश्य में गांधी दक्षिण अफ़्रीका से लौटकर भारत आए हैं। वह एक नदी के तट पर कुछ देर के लिए रुकते हैं। यहाँ कुछ स्त्रियाँ नहा रही हैं, इनमें से एक स्त्री इस वजह से रुक जाती है; क्योंकि गांधी नदी से कुछ जल ले रहे हैं। इस स्त्री के रुक जाने की एक वजह यह भी है कि उसकी देह पर पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। गांधी इस स्त्री को देखते हैं और अपने तन का सफ़ेद सूती वस्त्र नदी के इस पार से उस तरफ़ उस स्त्री की ओर बढ़ा देते हैं। यह वस्त्र जल में तैरता हुआ उस स्त्री के पास जाता है, गांधी मुस्कुराते हैं। यह गांधी की भारत को लगातार देते चले जाने की शुरुआत है और यह फ़िल्म हमें इसे एक प्रतीक के नहीं घटना के सहारे बताती है—बेहद मार्मिक और संवेदन से भरी एक घटना के सहारे। गांधी के जीवन में पता नहीं इस तरह की कोई घटना घटी भी थी या नहीं, लेकिन इस फ़िल्म के संदर्भ में यह सवाल ग़ैरज़रूरी जान पड़ता है; क्योंकि रिचर्ड एटनबरो और बेन किंग्सले इस दृश्य को एक अद्भुत कलात्मक गरिमा देते हुए अत्यंत मानवीय और प्रामाणिक बना देते हैं। 

रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ एक किताब पढ़ने का सुख देती है, यह कहना इस फ़िल्म को छोटा करना है और उस किताब को भी, जो किसी फ़िल्म का-सा सुख देती है। यह कहना कि यह फ़िल्म किसी भारतीय ने क्यों नहीं बनाई या यह कहना कि गांधी का किरदार किसी भारतीय ने क्यों नहीं निभाया... उस अथक श्रम और जुनून को कम करके आँकना होगा और कहीं न कहीं उसका अपमान भी होगा जो ‘गांधी’ के लिए रिचर्ड एटनबरो, बेन किंग्सले और उनकी टीम ने बरता और महसूस किया होगा। इसलिए गांधी जैसा व्यक्तित्व भारत में हुआ इस पर गर्व कीजिए और सारी दुनिया उन्हें जानती और अपने काम में उतारती रही है इस पर भी।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच वह मेरे कमरे पर दस्तक देते, जिसमें भीतर से सिटकनी लगी होती थी। वह मेरा नाम पुकारते, बल्कि फुसफुसाते। कुछ देर तक मैं ऐसे दिखावा करता, मानो मुझे कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा हो

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

मैं तब भी कुछ नहीं था, और आज भी नहीं, लेकिन कुछ तो तुमने मुझमें देखा होगा कि तुम मेरी तरफ़ उस नेमत को लेकर बढ़ीं, जिसकी दुहाई मैं बचपन से लेकर अधेड़ होने तक देता रहा। कहता रहा कि मुझे प्यार नहीं मिला, न

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

रात का एक अलग सौंदर्य होता है! एक अलग पहचान! रात में कविता बरसती है। रात की सुंदरता को जिसने कभी उपलब्ध नहीं किया, वह कभी कवि-कलाकार नहीं बन सकता—मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह कहा था। उन्होंने मेरी तरफ़

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

एक डॉ. सलमान अकेले अपनी केबिन में कुछ बड़बड़ा रहे थे। अँग्रेज़ी उनकी मादरी ज़बान न थी, बड़ी मुश्किल से अँग्रेज़ी लिखने का हुनर आया था। ऐक्सेंट तो अब भी अच्छा नहीं था, इसलिए अपने अँग्रेज़ीदाँ कलीग्स के बी

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

कवि जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ (1930-2013) अवधी भाषा के अत्यंत लोकप्रिय कवि हैं। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर जन संस्कृति मंच, गिरिडीह और ‘परिवर्तन’ पत्रिका के साझे प्रयत्न से जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ स्मृति संवाद कार्य

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए