Font by Mehr Nastaliq Web

राग गांधी मल्हार वाया तीस जनवरी मार्ग

वह मुख—अरे, वह मुख, वे गांधी जी!!

मुक्तिबोध

दुर्घटनाग्रस्त सड़कों, जननायक-रिहाई-केंद्रित धरना-प्रदर्शनों के बीच (कु)भाषणों और पाँच वर्षों में एक बार आने वाले लोकतंत्र के महापर्व की उत्सवधर्मिता समाप्त हो चुकी थी। विमर्शों की टूटी टाँग लिए जनवादी सीमापुरी से होते हुए मध्य दिल्ली में घुसपैठ को आतुर थे। यह वही वक़्त था, जब साल भर टर्राने वाले मेढ़कों में ज़ुकाम की शिकायत बढ़ रही थी।

आम भारतीय शहरों की तर्ज़ पर कनॉट प्लेस में खड़े खलिहर तमाशबीन—‘भैयाजी कहीन’ जैसे फूहड़, सत्तापोषित, उन्मादी-शो की ग़ैर-ज़रूरी बहसों में ख़ुद को स्थापित करने पर आमादा थे।

विश्वविद्यालयों में गर्मी इस क़दर उत्कर्ष पर थी कि उनका पतन—शीघ्रपतन से भी शीघ्र हो सकता था। अपनी दोग़ली नीतियों, हिंदी विभाग से अन्यमनस्क की भावना—किसी बंगाली बाबा के चूरन के इस्तेमाल के उपरांत भी ठीक होने का नाम नहीं ले रही थी।

गुप्त रोग के विज्ञापन सरीखे विश्वविद्यालयी मीटिंग के इश्तिहार पूरी दिल्ली में चस्पाँ थे। वाइस चांसलर आसमान-आसमान चलने की ख़ुदयक़ीनी में मुब्तला थे और धरती नापने जैसी बातों में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं रह गई थी।

विश्वविद्यालयों में प्रेम ढूँढ़ने वालों की जगह आरक्षित हो रही थी। चेहरे पर सफ़ेद दाढ़ी में खड़ा पुतला किसी तानाशाह की याद दिला रहा था, जो मधुमेह की तरह सामान्य आत्ममुग्धता से गोह की तरह अपनी जगह पर चिपका बैठा था—कितना भी छेड़ो, दुरदुराओ, अपनी जगह से टस से मस नहीं।

वह साँपों के बीच गेहुँअन और लोगों में होरहोरवा हो जाना चाहता था। इस नृशंस शहर में आग इतनी थी कि अपनी कविता में कोई भी मुक्तिबोध—‘बेहतरी की ख़ोज में ख़ुद को झुलसाने में अशक्त था।’

राजधानी में धर-पकड़ की सुनियोजित कार्रवाई, इलेक्टोरल बॉन्ड की ख़बरों, अति सामान्य हो चुके हत्या-बलात्कार जैसे (कु)कृत्यों की ऊहापोह के बीच—‘तीस जनवरी मार्ग’ स्थित ‘गांधी स्मृति’ जाना हुआ।

चारों तरफ़ सरकारी अभिजात्य का दख़ल था। पूँजीपति के.के. बिरला द्वारा घर के साथ बेचे गए पेड़ों पर बैठे पंछियों की ध्वनि में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की धूम इतनी थी कि—परिसर में फैले गांधी जी के महात्म्य को अलग से रेखांकित करने की ज़रूरत नहीं मालूम हो रही थी। सब कुछ सुरम्य, सब कुछ शांत—ठीक अभी-अभी हत्या के बाद वाली ख़ामोशी।

प्रवेश-द्वार पर स्थित शिल्पकार ‘श्री राम सुतार’ कृत गांधी जी की मूर्ति के ठीक नीचे सुंदर अक्षरों में लिखा था—‘मेरा जीवन ही मेरा संदेश है’। हालाँकि गांधी जी ने यह कहते हुए कभी नहीं सोचा होगा कि—वह विचारों से ज़्यादा स्मारकों में पाए जाएँगे। पक्की इमारतें उनकी स्मृति कम प्रदर्शनी ज़्यादा लगेगी—जो देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए लहालोट होने और सरकारी तंत्र हेतु आँकड़ों में इज़ाफ़ा पाने का कारण बनेगी।

लोक के फ़र्ज़ी लालित्य से संक्रमित, उबाऊ और कामचलाऊ गाइड ने सर्वप्रथम हमारे सम्मुख समूचे परिसर का कु-पठित आधा-अधूरा ब्योरा प्रस्तुत किया। यह इतना औसत था कि इसे सुनकर दृश्य परंपरा से अपरिचित सूरदास भी नक़्शे पर घाव के पठार बड़ी आसानी से पहचान सकते थे।

उनकी जानकारी इतनी रोमांचक और सुपाच्य थी कि हर सुनने वाला जूते की नोक से ज़मीन में चार फ़ीट गहरा गड्ढा खोद सकता था। अपनी लुका-छुपी प्रतिभा से अनजान खड़े लोगों को देख कर यह साफ़ ज़ाहिर था कि ‘खोदने का निर्वाण’ सिर्फ़ प्राचीन संस्कृति की खोज करने वाले शोधकर्ताओं को ही नहीं, आम जनों को भी प्राप्त है।

इस बात से लगभग संतुष्ट-सत्ताधारियों द्वारा पूजित—‘हत्यारे’ का नाम लिए बिना बड़ी ही चतुराई से उन्होंने मानव हत्या की समूची घटना को अपनी चहलकदमी में निपटा दी। अपनी गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उनकी उग आई मंदस्मिति इस बात की तस्दीक़ कर रही थी—अगर लोमड़ियों के सिंग होते तो वे बारहसिंगा होतीं।

चलने से धैर्य आता है और संगीत सुनने से त्रासदी कम होती है। वह कौन-सी त्रासदी थी—जिसने कुमार गंधर्व को मजबूर किया होगा ‘राग गांधी मल्हार’ रचने के लिए। वह कौन-सी बे-हयाई थी—जो सत्य-अहिंसा-सत्याग्रह जैसे शब्दों में उन जैसों की उपस्थिति सुनिश्चित कर रही थी। उन्माद भरे इस समय में यह चमत्कृत करने वाली बात हो सकती है मगर भीतर समाहित करने के क्रम में एक चमक में विलीन भी।

इस पिघलती हुई भयावह दुपहरी से आजिज़ होकर प्रतिरोध की शक्ल में हमारे पास कुछ नहीं था―सिवाय तंबाकू रगड़ने के अभिनय में गदौरी मलने के। हर रगड़ के बाद की थाप दांडी मार्च वाली बकरी की लेंड़ी की ताज़ा गंध आब-ओ-हवा में घुल रही थी। शहर में धूल उड़ रही थी और इस क़दर उड़ रही थी जैसे ज़मीन ही ख़त्म हो जाएगी।

पसीने की बदबू बता रही थी कि हर देह के भीतर एक नमक का सत्याग्रह था और हर मेहनतकश देह को तोड़कर नमक बनाया जा सकता था। अब कोई भी औसत आदमी किसी हिंदी-कवि का रूमानी अंदाज़ अख़्तियार कर कह सकता था— 

तुम्हारी देह ने एक देह का
नमक खाया है।

केदारनाथ सिंह

‘सुमना’ के सामने स्थित ‘विश्व शांति घंटा’ पर इजरायल का झंडा है और फ़िलिस्तीन अब भी कहीं कोने में बैठा विलाप कर रहा था। वहाँ उपस्थित अधिकारियों-पदाधिकारियों से सुमना, गांधी, हत्यारे इत्यादि केंद्रित किसी भी जिज्ञासा के बदले, फुसफुसाहटों के अलावा कुछ सुनाई देना जैसे विरल था।

इस आधार पर यह प्रमाणित था कि सामूहिकता की शक्ति उनमें काफ़ी मात्रा में मौजूद थी—निरुत्तर होने की स्थिति में वे आंदोलन-जैसा कुछ छेड़ सकते थे। माकूल जवाब न मिलने की स्थिति में यह सुनिश्चित हुआ कि उन्हें अपच की शिकायत है और समूचे देश का पेट ख़राब हो रहा था।

सब कुछ निपटने के दौरान की सामान्य मगर ज़रूरी बातचीत में एक उदारवादी प्रोफ़ेसर ने बड़े ही आर्द्र स्वर में करुणा न उपजाने के उद्देश्य से कहा—‘उनके दौर में यह जगह ऐसी नहीं हुआ करती थी।’

बात ठीक भी है। मगर विश्वविद्यालयों में स्थायी प्रोफ़ेसरों की एक बात बड़ी निराली होती है कि उनका दौर दूसरों के दौर से हमेशा अधिक प्रगतिशील होता है। मसलन उनके दौर में रिश्वत, रिश्वत नहीं एक कनस्तर घी थी, भ्रष्टाचार जेल का नहीं मुक्ति-द्वार था, कुछ सूक्तियाँ—चाक़ू चलाने की नहीं घोंपने की चीज़ है, तमंचा दिखाने की नहीं चलाने की चीज़ है।

समझ नहीं आता कि उनका दौर रेंड़ी (अरंडी) के तेल में बना था कि साँडे के तेल में। वैसे भी अब कौन ‘रिस्क है’ की तर्ज़ पर जोख़िम उठाए और ललकार कर कहे—वे दिन लद गए प्रोफ़ेसर, वे दिन लद गए।

एक व्यवस्थित कमरे की सबसे बड़ी दुर्गति उसका अति-व्यवस्थित होना है। यहाँ आने वालों के लिए मुख्य गेट पर चस्पाँ होना चाहिए—‘बिखराव में सौंदर्य’ खोजने वालों के हाथ सिर्फ़ निराशा लगेगी।

यह कौन-सी स्मृति है, जहाँ स्मरण के आलोक में बहुधा सुंदरता ही सुंदरता है—जबकि होने को एक विद्रूपता तक नहीं। यह कौन-सी स्मृति है, जहाँ पूर्ववर्तियों की उपस्थिति अपनी प्रतिष्ठा खोती हुई हास्यास्पद होती जा रही है और इस महान जगह की महानता इसे और विपन्न कर रही!

यह कौन-सी स्मृति है, जहाँ अतीत का महुआ नहीं टपकता और चौथी गोली की ठाएँ अब भी किसी म्यूजियम की पिस्तौल में क़ैद है।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें

बेला लेटेस्ट