आचार्य रामचंद्र शुक्ल की आख़िरी तस्वीरें
व्योमेश शुक्ल
05 अक्तूबर 2024

दाह!
ये सभी चित्र सफ़ेद रंग के एक छोटे-से लिफ़ाफ़े में रखे हुए थे, जिस पर काली सियाही से लिखा हुआ था—दाह।
पिछले 83 सालों से इन चित्रों को जाने-अनजाने बिला वजह गोपनीय बनाकर रखा गया और धीरे-धीरे लोग इन्हें भूल गए। हमारे यहाँ ऐसी बहुत-सी मूल्यवान सामग्री नष्ट हो गई है और जो कुछ बची है, समय-समय पर आपके साथ साझा की जाएगी।
लेकिन अब, हम ऐसी अकारथ गोपनीयता के ख़िलाफ़ हैं। हम लोग गोपनीयताओं को उजागर करेंगे और धतकरम की पोल खोल देंगे। यह नई नागरीप्रचारिणी सभा है, जो पिछले सारे भरम तोड़ देगी।
इन दिनों सभा में साफ़-सफ़ाई का काम चल रहा है। आधी सदी का कचरा है, सो मंज़िल तक पहुँचने में पर्याप्त समय लग रहा है। हमारे पास सीमित संसाधन और जनशक्ति है; लेकिन जो भी लोग हैं, वे समर्पित और मेहनती हैं।
ये चित्र 2 फ़रवरी, 1941 को उतारे गए थे; यानी वसंत पंचमी के अशुभ दिन, जब आधुनिक हिंदी साहित्य ने अपने सबसे बड़े आलोचक, साहित्येतिहासकार, कोश-निर्माता, विद्वान कवि और निबंधकार आचार्य रामचंद्र शुक्ल को खो दिया था।
नागरीप्रचारिणी सभा के साथ आचार्य शुक्ल के संबंधों की प्रगाढ़ता के बारे में अलग से कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है। शुक्ल जी की सभी कालजयी पुस्तकों का स्वत्वाधिकार सभा के पास रहा आया है।
हिंदी के इस महान् आचार्य की बौद्धिकता का सर्वोत्तम अंश नागरीप्रचारिणी सभा और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में प्रकट और घटित हुआ है। उनके लिखे एक-एक शब्द में अपने छात्रों और हिंदी के नए पाठकों के बौद्धिक उत्थान की आकांक्षा अनुस्यूत है।
शोक की ये तस्वीरें सभा आचार्य शुक्ल की जयंती—4 अक्टूबर - की पूर्वसंध्या पर जारी कर रही है। इस अवसर पर हमें कहीं न कहीं इस बात का संतोष है कि एक संस्थान के तौर पर हम फिर से समाज को कुछ-कुछ दे पाने की स्थिति में लौट रहे हैं।
आने वाले दिनों में हिंदी साहित्य का इतिहास सहित शुक्लजी की अनेक कृतियों के नए संस्करणों के साथ हम सभा की पुस्तकों के प्रकाशन के नए युग का समारंभ करेंगे। यों कॉपीराइट की समयावधि पूरी हो जाने के बाद से अनेक प्रकाशक उनकी पुस्तकें छाप रहे हैं; लेकिन यक़ीन कीजिए, इन्हीं पुस्तकों के सभा द्वारा प्रकाशित अभिनव संस्करणों में इतना कुछ ताज़ा, प्रामाणिक और प्रासंगिक होगा कि हिंदी संसार एक नए आलोक में अपने कालजयी आचार्य को फिर से पहचानेगा।
आचार्य रामचंद्र शुक्ल अमर रहें।
(इन चित्रों का स्वत्वाधिकार नागरीप्रचारिणी सभा के पास है। आप अगर इनका प्रयोग करें तो कृपया नागरीप्रचारिणी सभा का उल्लेख अवश्य करें।)
नागरीप्रचारिणी सभा के प्रधानमंत्री और हिंदी के सुपरिचित कवि-गद्यकार व्योमेश शुक्ल की 3 अक्टूबर 2024 की फ़ेसबुक-पोस्ट
चित्र :
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 जुलाई 2025
तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति
इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द
31 जुलाई 2025
सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते
इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्
13 जुलाई 2025
बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है
• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। आधुनिक समाज-विज्ञान
08 जुलाई 2025
काँदनागीत : आँसुओं का गीत
“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,
06 जुलाई 2025
कवियों के क़िस्से वाया AI
साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक