Font by Mehr Nastaliq Web

क्या हुआ ‘हिन्दवी’ उत्सव की कविता-संध्या (में नहीं) से

मैं गए रविवार (28 जुलाई 2024) ‘हिन्दवी’ द्वारा आयोजित कविता-पाठ के कार्यक्रम ‘कविता-संध्या’ सुनने के लिए त्रिवेणी कला संगम (नई दिल्ली) गया था। वहाँ का समाँ देखकर मैं विस्मित रह गया। गंभीर कविता के प्रति ऐसा उत्साह देखना मेरे लिए दुर्लभ अनुभव था। पिछले दिनों महाराष्ट्र में एक चोर ने नारायण सुर्वे (1926-2010) के घर चोरी की। जब उसे पता चला कि उसने जहाँ से चोरी की है, वह मशहूर मराठी कवि नारायण सुर्वे का घर है; तब उसे पश्चाताप हुआ और वह सामान वापस कर एक माफ़ीनामा सुर्वे के घर छोड़ गया। इस घटना को मराठी जनता ने अपने कवियों के प्रति प्रेम की मिसाल के तौर पर पेश किया। यह भी कहा गया कि इस तरह का काव्य-प्रेम हिंदी प्रदेश में असंभव है।

लेकिन ‘हिन्दवी’ के वार्षिक आयोजन ‘हिन्दवी उत्सव’ में कविता सुनने के लिए उमड़ी भीड़ तो एक अलग ही कहानी बयाँ कर रही थी। यह सिर्फ़ सेल्फ़ी लेने वाले फ़ैशनेबल काव्य-प्रेमी नहीं थे। वे भीड़ नहीं, बल्कि रसिक 'सहृदय' थे। कविता-पाठ पर उनकी प्रतिक्रियाएँ देखकर लगा कि उनके पास कवित्त-विवेक है। वे प्रत्येक पंक्ति पर वाह-वाह करने वाले हास्य काव्य-सम्मेलनों वाले श्रोता नहीं थे। कविता सुनने, समझने के लिए जो परिष्कृत अभिरुचि और धीरज चाहिए—वह उनके पास था।

इस कविता-संध्या में निर्मला पुतुल, बाबुषा कोहली, पराग पावन, रामाज्ञा शशिधर, कृष्ण कल्पित जैसे मशहूर कवियों ने अपनी कविताएँ पढ़ीं। प्रेम, प्रकृति, प्रतिरोध, राजनीतिक व्यंग्य, बेरोज़गार युवा, किसान, पीड़ित स्त्री, रोज़मर्रापन की नाटकीयता, मूल्यों के क्षरण आदि विषयों पर कविताएँ पढ़ीं। यह देखना सुखद था कि श्रोताओं में बहुतायत युवा थे। यहाँ पठित कविताओं में युवाओं के स्वप्न और सरोकार शामिल थे, कवियों के स्वर में इन युवाओं की अनुभूति संप्रेषित हो रही थी। इसलिए ये युवा कविताओं से स्वयं को कनेक्ट कर पा रहे थे—एकदम अंतरंग ढंग से। कवि और श्रोता के बीच ऐसी जुगलबंदी, भावनाओं का ऐसा तादात्म्य विरल और अद्भुत था।

साहित्य के क्षेत्र में ‘हिन्दवी’ की अपार लोकप्रियता का कारण सिर्फ़ इसको संचालित करने वाली पूँजी नहीं है, वह तो बहुतों के पास है। इसके पीछे और भी कई कारण हैं। भारतीय विश्वविद्यालयों और सरकारी कला-साहित्य संस्थानों का बहुत तेज़ी से क्षरण हुआ है। वहाँ दोयम दर्जे के लोगों का क़ब्ज़ा हो गया है। वहाँ साहित्य के नाम पर सत्ता का प्रशस्ति-गान होता है। वहाँ न सिर्फ़ सृजन पर पहरा है, बल्कि सर्विलांस का एक सर्वव्यापी भय पसरा हुआ है। ऐसे माहौल में काव्य-पोषण कैसे संभव है! इस शून्यता को ‘हिन्दवी’ जैसे संस्थानों ने भरने का प्रयत्न किया है।

उर्दू में मुशायरे के माध्यम से मास पोएट्री की संस्कृति रही है। हिंदी में मास पोएट्री की संस्कृति हास्य कवि-सम्मेलनों तक सीमित रही है। मास पोएट्री में विशाल भीड़ उमड़ती है, इसलिए वहाँ कविता का मुख्य उद्देश्य भीड़ का मनोरंजन बन जाता है। लेकिन ‘हिन्दवी’ की कविता-संध्या में गंभीर कविताएँ पढ़ी गईं, फिर भी वहाँ मास पोएट्री जैसा माहौल था। जिन दर्शकों को सभागार में जगह नहीं मिली, वे बाहर प्रोजेक्टर पर कार्यक्रम देख रहे थे। ब्लॉकबस्टर फ़िल्म देखने के लिए सिनेमा-हॉल के आस-पास जो माहौल होता है, वह यहाँ कविता के लिए था। हिंदी कवि अक्सर अपनी उपेक्षा की शिकायत कर उदासीन रहते हैं, इस वजह से उनमें एक अतिरिक्त अनासक्ति व्याप्त कर जाती है। लेकिन यहाँ आयोजकों और श्रोताओं द्वारा कवियों को जो सेलेब्रिटी ट्रीटमेंट मिला, उससे वे उल्लसित हो सकते हैं। 

इस कार्यक्रम में जो कविताएँ पढ़ी गईं, उन्हें लोकप्रिय की  बजाय जनप्रिय कहा जाना चाहिए। लोकप्रिय और जनप्रिय कविता में मौलिक अंतर होता है। जनप्रिय कविता शक्ति-संरचना को कठघरे में रखती है और पीड़ित के पक्ष में मुखर स्वर बन जाती है। वहीं कुछ अपवादों को छोड़कर लोकप्रिय कविताओं का मुख्य उद्देश्य सबका मनोरंजन होता है, उन्हें सुनकर सब हँस सकते हैं; सब प्रफुल्लित हो सकते हैं। जबकि जनप्रिय कविताओं को सुनकर पीड़ित हँस सकता है और सत्ता तिलमिला जाती है। नई पीढ़ी के कवि पराग पावन की बेरोज़गारी पर लिखी कविताएँ लाखों युवाओं की आवाज़ बन गई हैं, वहीं सत्ता इन कविताओं से बिलबिला जाती है।

एक-दो रोज़ में प्रेमचंद की जयंती मनाई जानी है और वहाँ मंचों से हिंदी साहित्य के प्रति घटती अभिरुचि का मर्सिया गाया जाएगा। लेकिन ‘हिन्दवी’ की कविता-संध्या की ब्लॉकबस्टर सफलता हमारे लिए एक नज़ीर है कि गंभीर प्रयत्न से हिंदी कविता और साहित्य के प्रति अभिरुचि को जीवित किया जा सकता है। यहाँ जो क्राउड आया था, उसकी पृष्ठभूमि डाइवर्स या विविध थी। यहाँ सिर्फ़ हिंदी साहित्य के विश्वविद्यालयी विद्यार्थी नहीं थे। इसमें शहरी मध्यवर्ग का एक बड़ा हिस्सा था, जो हिंदी को एक विषय के तौर पर भले नहीं पढ़ता; लेकिन हिंदी कविता में अपनी रुचि की वजह से वह यहाँ शामिल हुआ था। ‘हिन्दवी’ ने वाक़ई कविता के भूगोल और क्षितिज का विस्तार किया है। उसने नए, गंभीर और समझदार कविता-प्रेमी तैयार किए हैं।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें

बेला लेटेस्ट