मैंने कविता लिखना कैसे प्रारंभ किया
देश भक्ति के साथ मोहिनी मंत्र मातृभाषा का पाकर प्रकृति प्रेम मधु-रस में डूबा गूंज उठा अंगों का मधुकर फूलों की ढेरों में मुझको मिला ढँका अमरो का पावक युग पिक बनना भाया मन को, जीवन चिंतक, जन भू भावक! नैसर्गिक सौंदर्य, पुष्प-सा, खिला दृष्टि में निर्निमेष
सुमित्रानंदन पंत
श्री० सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
यदि सामयिक हिंदी में कोई ऐसा विषय है जो अन्य सब विषयों की अपेक्षा अधिक क्लिष्ट और दुरूह समझा जा सके तो वह पं० सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' का विकास है। इस कवि के व्यक्तित्व और काव्य के निर्माण में ऐसे परमाणुओं का सन्निवेश हुआ है जिनका विश्लेषण हिंदी की