हिंदी दिवस पर जागरण कनेक्ट और ‘हिन्दवी’ का विशेष आयोजन : ‘उत्सव हिन्दी का’
हिन्दवी डेस्क
13 सितम्बर 2025
हिंदी दिवस केवल एक तारीख़ नहीं है, बल्कि यह दिन हमें हमारी भाषा के महत्त्व और गरिमा की याद दिलाता है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हमारी मातृभाषा न केवल संचार का माध्यम है, बल्कि हमारी संवेदनाओं, स्मृतियों और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बिंदु भी है। इसी अवसर पर जागरण कनेक्ट ने हिन्दवी (Hindwi.org) के साथ मिलकर एक विशेष पहल शुरू की है— ‘उत्सव हिन्दी का’।
‘उत्सव हिन्दी का’ महज़ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि हिंदी भाषा के उत्सव का हिस्सा है। इसका उद्देश्य है कि हिंदी की नई पीढ़ी अपनी भावनाओं, अनुभवों और सपनों को कविता और कहानियों के माध्यम से व्यक्त कर सके।
यह आयोजन उन सभी रचनाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो शब्दों से अपनी दुनिया रचते हैं। यदि आप एक नए कवि हैं, जो अपने अनुभवों-संवेदनाओं को कविता में कहते हैं या कहना चाहते हैं, या कोई कहानीकार हैं, जो अपनी कल्पना और किरदारों को जीवन देना चाहते हैं—तो यह आयोजन आपके लिए ही है। यहाँ आपकी रचनात्मकता केवल सुनी और पढ़ी ही नहीं जाएगी, बल्कि उसे पहचान भी मिलेगी।
‘उत्सव हिन्दी का’ के शीर्ष प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएँगे—प्रसिद्ध कवियों के प्रतिनिधि कविता संग्रह। साथ ही, विजेताओं को boAt वाउचर जीतने का भी अवसर मिलेगा, जो इस आयोजन को और भी रोमांचक बनाता है।
इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि यह किसी एक व्यक्ति की जीत या हार पर आधारित नहीं है। यह अभियान हमें हमारी भाषा से जोड़ने का माध्यम है। यह हमें याद दिलाता है कि हिंदी केवल कक्षा या पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है; यह हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी, हमारे संबंधों और हमारी अभिव्यक्ति का हिस्सा है।
हिंदी दिवस के इस अवसर पर ‘उत्सव हिन्दी का’ हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपनी मातृभाषा से गहराई से जुड़ें और अपनी रचनात्मकता को दुनिया के सामने लाएँ। यह पहल युवाओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके शब्द महत्त्वपूर्ण हैं और उनकी कल्पनाओं की कोई सीमा नहीं है।
तो आइए, इस हिंदी दिवस पर शब्दों और संवेदनाओं का यह उत्सव मनाएँ। कविता लिखें, कहानियाँ गढ़ें और अपनी भावनाओं को हिंदी के सुरों में ढालकर इस आयोजन का हिस्सा बनें।
इस अभियान में भाग लेने और अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें: https://bit.ly/jagran-hindi-diwas
संबंधित विषय
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
23 सितम्बर 2025
विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!
जनवरी, 2024 में मैंने भोपाल छोड़ दिया था। यानी मैंने अपना कमरा छोड़ दिया था। फिर आतंरिक परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जाना भी होता तो कुछ दोस्तों के घर रुकता। मैं उनके यहाँ जब पहुँचा तो पाया
05 सितम्बर 2025
अपने माट्साब को पीटने का सपना!
इस महादेश में हर दिन एक दिवस आता रहता है। मेरी मातृभाषा में ‘दिन’ का अर्थ ख़र्च से भी लिया जाता रहा है। मसलन आज फ़लाँ का दिन है। मतलब उसका बारहवाँ। एक दफ़े हमारे एक साथी ने प्रभात-वेला में पिता को जाकर
10 सितम्बर 2025
ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद
जय हो! जग में चले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को। जिस नर में भी बसे हमारा नाम, तेज को, बल को। —दिनकर, रश्मिरथी | प्रथम सर्ग ज़ेन ज़ी, यानी 13-28 साल की वह पीढ़ी, जो अब तक मीम, चुटकुलों और रीलों में
13 सितम्बर 2025
त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए
‘लगी तुमसे मन की लगन’— यह गीत 2003 में आई फ़िल्म ‘पाप’ से है। इस गीत के बोल, संगीत और गायन तो हृदयस्पर्शी है ही, इन सबसे अधिक प्रभावी है इसका फ़िल्मांकन—जो अपने आप में एक पूरी कहानी है। इस गीत का वीड
12 सितम्बर 2025
विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार
बांग्ला साहित्य में प्रकृति, सौंदर्य, निसर्ग और ग्रामीण जीवन को यदि किसी ने सबसे पूर्ण रूप से उभारा है, तो वह विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय (1894-1950) हैं। चरित्र-चित्रण, अतुलनीय गद्य-शैली, दैनिक जीवन को