सौंदर्य पर कवितांश
सौंदर्य सुंदर होने की
अवस्था या भाव है, जो आनंद और संतोष की अनुभूति प्रदान करता है। सौंदर्य के मानक देश, काल, विषय और प्रसंग में बदलते रहते हैं। प्रस्तुत चयन में उन कविताओं को शामिल किया गया है; जिनमें सुंदरता शब्द, भाव और प्रसंग में प्रमुखता से उपस्थित है।
मेरे पौरुष के सम्मुख टिक नहीं सकते
दुश्मन युद्ध-भूमि में
लेकिन उस नायिका के तेजोमय भाल को
देखते ही मेरी शक्ति चूर-चूर हो जाती है