Font by Mehr Nastaliq Web

‘शीशै’ को ‘शुक्रिया’ में बदलते हुए

साल 2015 में जब मैं ताइवान पहुँचा था तो बहुत रोया था। मेरा मन इस क़दर भटकता था कि मैं वहाँ पहुँचने के चार दिन बाद ही यह जान लेना चाहता था कि मैं कब भारत वापस आ पाऊँगा। लेकिन अब जब मैं ताइवान से लौट रहा हूँ तो मैं उससे कहीं ज़्यादा दुखी हूँ। मेरी हालत उस गाने जैसी हो गई है, जिसमें नायिका कहती है—“बेगाने को अपना कहने लगी मैं, बना मेरा अपना बेगाना।”

मैं इस बेगाने मुल्क की मुहब्बत में पड़ गया हूँ जिसे दुनिया के ज़्यादातर मुल्क बाक़ायदा एक मुल्क भी नहीं मानते।

मैं लोगों को धन्यवाद देने के लिए चाइनीज शब्द ‘शीशै’ (Xiexie) बोलने वाला होता हूँ और मुझे बीच रास्ते में एहसास होता है कि मैं ताइवान में नहीं हूँ। बीच रास्ते में मैं ‘शीशै’ को ‘शुक्रिया’ में बदल देता हूँ।

मेरा पुराना फ़ोन भारत में मेरे क़स्बे से चोरी हो गया है, उसमें बहुत-सी ऐसी चीज़ें थीं जिनका कोई बैकअप मेरे पास नहीं है। जैसे कई सारी मेडिकल रिपोर्ट्स। ताइवान में हेल्थ इंश्योरेंस के बल पर बहुत सारी जाँच आसानी से हो जाती थीं। यहाँ डॉक्टर पैसे बनाने के लिए कई ग़ैर-ज़रूरी जाँच लिख दे रहे हैं। पहले फ़ोन की चोरी और फिर डॉक्टर्स का यह व्यवहार। मेरे देश ने मेरा स्वागत कोई बहुत अच्छे ढंग से नहीं किया है।

पुराने फ़ोन में Taiwan शब्द आसानी से टाइप होता था। इस दूसरे फ़ोन पर मैं जब भी Taiwan टाइप करने की कोशिश करता हूँ, Tayyab टाइप हो जाता है। जो देश मेरी आदतों में इस तरह घुला हुआ है, उसका नाम भी मैं आसानी से टाइप नहीं कर पा रहा हूँ।

बदलाव की इस यात्रा को मैं एक डायरी के तौर पर दर्ज कर रहा हूँ। यह मेरी ताइवान से लौटने के बाद की डायरी है। मेरी डायरी का एक अंश यहाँ प्रस्तुत है—

28 सितंबर 2024

कल ताइवान से बैंकॉक होते हुए भारत की फ़्लाइट थी। बैंकॉक से भारत की फ़्लाइट में कितनी ही सस्ती प्रवृत्ति वाले भारतीय मर्द मौजूद थे। हालाँकि वह अपने पैसे का भौंड़ा प्रदर्शन करने से नहीं चूक रहे थे। उनमें से एक था जो वर्साचे के थैलों में सामान लेकर जा रहा था। थैलों के माध्यम से वह दिखाना चाहता था कि उसकी औकात कितनी ऊँची है। शक्ल-सूरत से वह पंजाबी लग रहा था। पंजाबी पूरी दुनिया में मेरे प्रिय लोग हैं लेकिन उनका बस यही दिखावा मुझे नहीं पसंद। 

फ़्लाइट से उतरते समय वह एयर हॉस्टेस से ज़िद करने लगा कि अपना मास्क उतार दे। वह विनम्रता से मना करने लगी तो बोला कि अगली बार मिलेंगे तो मैं आपको पहचानूँगा कैसे? लड़की ने फिर भी मना किया। फिर उस मर्द ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और एयर होस्टेस से हाथ मिलाने की ज़िद करने लगा। लड़की ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कहा कि आप आगे बढ़िए, फ़्लाइट से उतरने का समय है। आदमी इतने पर भी नहीं माना और ज़बरदस्ती लड़की का हाथ छू लिया। 

मुझे बहुत बुरा लगा देखकर। मैं उस आदमी के पीछे ही था और मैंने एयर हॉस्टेस से कहा कि मैं इसकी बदतमीज़ी के लिए माफ़ी चाहता हूँ।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

‘बॉर्डर 2’ का विचार सुनते ही जो सबसे पहला दृश्य मन में कौंधा, वह बालकनी में खड़े होकर पिता का कहना था—‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही।’ इस वाक्य में सिर्फ़ एक अभिनेता का अवसान नहीं था, एक पूरे युग क

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

• उस लड़की की छवि हमेशा के लिए स्टीफ़न की आत्मा में बस गई, और फिर उस आनंद में डूबा हुआ पवित्र मौन किसी भी शब्द से नहीं टूटा...  आप सोच रहे होंगे कि यहाँ किसी आशिक़ की किसी माशूक़ के लिए मक़बूलियत की बा

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

‘बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल’—यह नब्बे के दशक में किसी पल्प साहित्य के बेस्टसेलर का शीर्षक हो सकता था। रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल्स से लेकर ‘सरस सलिल’ के कॉलमों में इसकी धूम मची होती। इसका प्रीक्वल और सीक्वल

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

वर्ष 2018 में ‘सदानीरा’ पर आपकी कविता-पंक्ति पढ़ी थी—‘यह कवियों के काम पर लौटने का समय है’। इस बीच आप फ़्रांस से लौटकर आ गए। इस लौटने में काम पर कितना लौटे आप?  2018 में जब यह कविता-पंक्ति संभव हुई

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एम.ए. में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी मेरे मित्र बन गए। मैं उनसे उम्र में छोटा था, लेकिन काव्य हमारे मध्य की सारी सीमाओं पर हावी था। हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। उनका नाम वीरेंद्र

बेला लेटेस्ट