Font by Mehr Nastaliq Web

स्वराज विद्यापीठ, प्रयागराज में हुई माइम प्रस्तुति और कार्यशाला

17 नवंबर 2024 को स्वराज विद्यापीठ, प्रयागराज में यूनिवर्सिटी थिएटर द्वारा आयोजित 20 दिवसीय उत्पादन आधारित कार्यशाला का भव्य समापन माइम (मूक अभिनय) प्रदर्शन के साथ हुआ। यह प्रस्तुति शहर के कलाप्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव रही, जिसमें कलाकारों ने शब्दों के बिना केवल हाव-भाव, शारीरिक भाषा और भावनाओं के माध्यम से अपनी कहानी प्रस्तुत की।

कार्यशाला का निर्देशन मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और प्रशिक्षक प्रत्यूष वर्सने (रिशु) द्वारा किया गया। प्रत्यूष वर्सने ने प्रतिभागियों को माइम की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने इस कला के तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं को सिखाते हुए कलाकारों को अपने प्रदर्शन कौशल को निखारने का अवसर प्रदान किया।

कार्यशाला के अंतिम दिन प्रस्तुत की गई माइम प्रस्तुति ने सामाजिक और व्यक्तिगत विषयों को ख़ूबसूरती से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति में हर किरदार के भावों और हर दृश्य की सहजता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौक़े पर यूनिवर्सिटी थिएटर के संचालक ने कहा, “माइम थिएटर कला की एक ऐसी विधा है, जो बिना किसी शब्दों के गहन प्रभाव डाल सकती है। प्रत्युष वर्सनेय जैसे अनुभवी और प्रतिभाशाली प्रशिक्षक ने इस कार्यशाला को अद्वितीय बना दिया है। उनके निर्देशन में प्रतिभागियों ने अपनी कला में एक नया आयाम जोड़ा है।” 

प्रत्यूष वर्सने ने कहा, “माइम एक ऐसी कला है, जो हमें हमारे भीतर की भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम प्रदान करती है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों का जोश और समर्पण देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हूँ। यह अनुभव न केवल उनके लिए बल्कि मेरे लिए भी यादगार रहा।”

प्रस्तुति में मुख्य रूप से शानू, अमित, साक्षी, प्राची, श्रेया अंजली, ममता, दीक्षा और मानसी ने भाग लिया। संगीत संचालन शिवम् दीक्षित ने किया। कार्यशाला और प्रस्तुति में शहर के युवा कलाकारों और रंगमंचप्रेमियों ने भाग लिया। इस पहल ने प्रयागराज के सांस्कृतिक परिदृश्य को समृद्ध करने और मूक अभिनय के प्रति नई जागरूकता का संचार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

25 अक्तूबर 2025

लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में

25 अक्तूबर 2025

लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में

हमारे यहाँ अनेक लेखक हैं, जो अध्यापन करते हैं। अनेक ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने क्लास में बैठकर उनके लेक्चरों के नोट्स लिए होंगे। परीक्षोपयोगी महत्त्व तो उनका अवश्य होगा—किंतु वह तो उन शिक्षकों का भी

06 अक्तूबर 2025

अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव

06 अक्तूबर 2025

अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव

एक पहलवान कुछ न समझते हुए भी पाँड़े बाबा का मुँह ताकने लगे तो उन्होंने समझाया : अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार मरने के तेरह दिन बाद तक, जब तक तेरही नहीं हो जाती, जीव मुक्त रहता है। फिर कहीं न

27 अक्तूबर 2025

विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना

27 अक्तूबर 2025

विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना

दादा (विनोद कुमार शुक्ल) से दुबारा मिलना ऐसा है, जैसे किसी राह भूले पंछी का उस विशाल बरगद के पेड़ पर वापस लौट आना—जिसकी डालियों पर फुदक-फुदक कर उसने उड़ना सीखा था। विकुशु को अपने सामने देखना जादू है।

31 अक्तूबर 2025

सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना

31 अक्तूबर 2025

सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना

सिट्रीज़ीन—वह ज्ञान के युग में विचारों की तरह अराजक नहीं है, बल्कि वह विचारों को क्षीण करती है। वह उदास और अनमना कर राह भुला देती है। उसकी अंतर्वस्तु में आदमी को सुस्त और खिन्न करने तत्त्व हैं। उसके स

18 अक्तूबर 2025

झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना

18 अक्तूबर 2025

झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना

मेरा जन्म झाँसी में हुआ। लोग जन्मभूमि को बहुत मानते हैं। संस्कृति हमें यही सिखाती है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है, इस बात को बचपन से ही रटाया जाता है। पर क्या जन्म होने मात्र से कोई शहर अपना ह

बेला लेटेस्ट