Font by Mehr Nastaliq Web

असरानी के लिए दस कविताएँ

असरानी

एक

असरानी के निधन पर
हमें कितना ग़मगीन होना चाहिए
राजेश खन्ना के निधन से ज़्यादा
या राजेश खन्ना के निधन से कम?

दो

वह कहानी का हिस्सा थे
पर कहानी उनके बारे में नहीं थी
कभी वह नायक के साथी थे
कभी नायक की चुनौती
हँसते-रोते या तरह-तरह के करतब करते
वह जो कुछ भी करते
उस सबसे गढ़ती थी
नायक की ही छवि
अंत में उन सबके हिस्से का श्रेय लेकर
नायक चला जाता था
दर्शकों के दिल से होकर
उनके स्वप्न तक।

तीन

कहानी उनके बारे में नहीं थी
इसलिए उनके हिस्से में आए
छोटे-छोटे दृश्य
उन छोटी जगहों पर 
भरपूर दिखने की कोशिश में
ज़्यादा खिंची उनके चेहरे की मांसपेशियाँ

उन्होंने अपने स्वप्न का
विकृत यथार्थ जिया
जीवन में।

चार

फ़िल्म में उनके दृश्य
कहानी से छूटी हुई जगहों पर थे
जैसे कपड़े के छिद्र को ढकने के लिए
लगाया गया पैबंद
लेकिन कई बार
इतने ख़ूबसूरत थे ये पैबंद
कि सिर्फ़ पैबंदों ने बचाई लाज।

पाँच

कभी उनका चेहरा जाता था
उनके ख़िलाफ़
कभी क़द
वह सोचते 
और अपनी देह से अनुपस्थित
नायक-तत्त्वों को कोसते

फिर एक दिन
उन्होंने सोचना छोड़ दिया
इसके बाद उन्होंने नृत्य में मगन
किसी नर्तकी के नृत्य की तरह निभाईं
अपनी भूमिकाएँ।

छह

वह कहानीकार से नाराज़ थे
कि वह लिखता है
हर बार एक-सी कहानी
जिसमें एक ही तरह के
चेहरे-मोहरे वाला व्यक्ति
होता है नायक

वह दर्शक से नाराज़ थे
कि वह हँसता है
देखकर एक ही भंगिमा
बार-बार।

सात

वह छवियों से करते थे घृणा
वह जानते थे एक साथ कई ग़ुंडों को
धूल चटाने वाला नायक
दरअस्ल कितना भीरु था
कितना कुंठित था
बड़े हृदय वाला नायक

सिर्फ़ वह जानते थे
कितने आँसुओं से मिलकर बनती है
एक अदद हँसी।

आठ

वह जेलर बने
क़ैदी बने
हिंदू बने 
पारसी बने
लाला बने
पुजारी बने
जवान बने 
बूढ़े बने
अंधे बने 
गूँगे बने
भाई बने 
बाप बने
मालिक बने
नौकर बने
दुकानदार बने
किसान बने

वह सब बने
सिर्फ़ एक
नायक बनने के सिवा।

नौ

उनके मरने पर
दुखी हुए नायक
कि नहीं रहा
उनकी छवि को
पुष्ट करता हुआ
एक व्यक्ति।

दस

अपने निधन पर
जितने भर के लिए
याद किए गए
असरानी जैसे लोग
उनमें उससे कहीं ज़्यादा
याद किए जाने की संभावना थी
किंतु अफ़सोस
कि फ़िल्म की अवधि
सिर्फ़ तीन घंटे की थी
जिसमें ढाई घंटे के दृश्य
नायक के लिए पहले से तय थे।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें

बेला लेटेस्ट