नशाग्राही आज की सबसे बड़ी समस्या को पाठक के सामने रखकर उसे बार-बार सोचने के लिए बाध्य करता है। नशे की लत में आए एक नौजवान व उसके परिवार की हुई व हो रही दुर्गति का जो कारूणिक वर्णन जो पुस्तक में मिलता है, उसे देखकर लेखक की लेखन शैली की प्रयसंसा करना चाहिए।