एक अबूझ जन्म लेने वाला, निर्बाध भ्रमण करने वाला, असीम आकाश में उड़नेवाला, सीमाओं को लाँघते हुए सारे बंधनों को तोड़कर आचरण करने वाला प्यार भाव और दूसरी ओर उसे नियंत्रित करने वाली सामाजिक व्यवस्थआएँ होंगी, तो आपस में टकराव, कलह और क्लेश तो होना तय है— अन्तर्वासना इसी तरह का उपन्यास है।