बिटोही इस पुस्तक का कथानक मानव मन के वैचित्र्य भरा पड़ा है। इस पुस्तक में बिटोही ही मुख्य पात्र है जिसके इर्द-गिर्द पुरा कथानक घिरा हुआ है। वह जीवन से पलायन का मार्ग मृत्यु का वरण करता है। बिटोही का नारी पात्र सुख-दुख का सीमांत है। बिटोही की जीवन यात्रा हमें संदेश देती है। दुख मे सुख पाने का, पीड़ा में प्रसन्नता पाने का।