Font by Mehr Nastaliq Web

सुशील दोशी की पुस्तक ‘द आर्ट एंड साइंस ऑफ़ क्रिकेट कमेंट्री’ का विमोचन

23 जुलाई 2024 को शिक्षाविद् और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust), भारत के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मिलिंद सुधाकर मराठे, भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल फ़्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच रहे चंद्रकांत पंडित ने क्रिकेट-जगत में हिंदी कमेंट्री की पहचान रहे सुशील दोशी की पुस्तक ‘द आर्ट एंड साइंस ऑफ़ क्रिकेट कमेंट्री’ का डॉ. भार्गव हॉल, होल्कर स्टेडियम, इंदौर में विमोचन किया।

सुशील दोशी हिंदी कमेंटेटर हैं। वह पिछले पाँच दशकों में हिंदी कमेंट्री का मशहूर नाम रहे हैं। देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने और अपनी आवाज़ से खेल को गाँव-गाँव के लोगों तक पहुँचाने में उनका अहम योगदान है। उन्हें साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वह अब तक 600 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिंदी कमेंटरी कर चुके हैं।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक—‘द आर्ट एंड साइंस ऑफ़ क्रिकेट कमेंट्री’ क्रिकेट कमेंट्री के बारे में है। बीते दो दशकों से भारत में क्रिकेट कमेंट्री का स्वरूप काफ़ी बदला है और इसमें लगातार मौक़े भी बन रहे हैं। यह एक ऐसी कला के रूप में विकसित हुई है, जो श्रोताओं और कमेंटेटरों को जोड़ती है।

इस पुस्तक में क्रिकेट कमेंट्री की उत्पत्ति और विकास, कमेंटेटर के बुनियादी गुण, कमेंट्री की तैयारी, भाषा, शब्दावली और शैली, तकनीकी ज्ञान और क्रिकेट कमेंटेटर कैसे बनें जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।

इस मौक़े पर चंद्रकांत पंडित ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि लेखक सुशील दोशी 50 से अधिक वर्षों से लिख रहे हैं। क्रिकेट के प्रति ललक जगाने में उनकी अहम भूमिका है। इंदौर शहर ने देश को अनेक क्रिकेटर भी दिए हैं।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि यह पुस्तक क्रिकेट कमेंट्री के विभिन्न पहलुओं पर है। ऐसे समय में जब क्रिकेट कमेंट्री में रोज़गार के अवसर उभर रहे हैं, यह पुस्तक संदर्भ-पुस्तक के रूप में उपयोगी होगी। क्रिकेट कमेंट्री में ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी आरंभ होना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को अवसर मिलेंगे।

अपनी किताब को लेकर लेखक सुशील दोशी ने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहली ऐसी किताब है जो क्रिकेट कमेंट्री पर लिखी गई है।

उन्होंने इस पुस्तक को हिंदी और अँग्रेज़ी दोनों भाषाओं में प्रकाशित करने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्रिकेट कमेंटेटर और पुस्तक के लेखक सुशील दोशी सहित बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, एमपीसीए के सचिव संजीव राव; इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह और इंदौर के अनेक लेखक, साहित्यकार और क्रिकेटर उपस्थित थे।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें

बेला लेटेस्ट