शांतिनिकेतन में हुआ ‘कैंपस कविता’ का अनूठा आयोजन

विश्व-भारती, शांतिनिकेतन के हिंदी भवन में गई 6 मई को ‘कैंपस कविता’ का अप्रतिम आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन हिंदी-विभाग और रेख़्ता समूह के उपक्रम ‘हिन्दवी’ के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ।

कविता-विरोधी इस दौर में 55 विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी स्वरचित कविताओं की प्रविष्टि जमा की थी। इसमें पश्चिम बंगाल के शिक्षा-संस्थाओं में पंजीकृत विद्यार्थियों को ही आवेदन करना था। प्रविष्टियों की यह संख्या अब तक हुए सभी आयोजनों में सर्वाधिक है।

यह देखना दिलचस्प था कि आयोजन में सुदूर दार्जिलिंग और कोलकाता से युवा कवि अपनी कविताओं का पाठ करने के लिए आए थे। 

सभी 55 प्रविष्टियों में 15 का चयन कविता-पाठ के लिए हुआ था। इन 15 भविष्य के कवियों ने हिंदी भवन में अपनी कविता पढ़ी। इनमें से चयन के लिए हिंदी के सर्वप्रिय कवियों विनय सौरभ, मनोज कुमार झा और सुधांशु फ़िरदौस को निर्णायक बनाया गया था।

कैंपस कविता के इस अध्याय में 5 युवा कवियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार अमन त्रिपाठी को, द्वितीय पुरस्कार सृष्टि रोशन को और तृतीय पुरस्कार रूपायण घोष को दिया गया। वहीं रोशन पाठक और कृष्णा नंदन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम की सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों सत्रों में हॉल पूरी तरह भरा हुआ था। लोग बाहर सीढ़ियों तक खड़े होकर काव्य-पाठ का आनंद ले रहे थे। दूसरे सत्र में निर्णायक कवियों के काव्य-पाठ ने श्रोताओं को भावविह्वल कर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी-विभाग के अध्यक्ष सुभाषचंद्र रॉय और वरिष्ठ प्राध्यापकों ने महती भूमिका निभाई। 'हिन्दवी' के अविनाश मिश्र, देवीलाल गोदारा और हिंदी-विभाग की श्रुति कुमुद ने इस ‘कैंपस कविता’ के सारे क्रियाकलापों में सक्रिय भूमिका निभाई।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

27 अप्रैल 2024

समॉरा का क़ैदी

27 अप्रैल 2024

समॉरा का क़ैदी

‘समारा का क़ैदी’ एक प्राचीन अरबी कहानी है। इस कहानी का आधुनिक रूपांतरण सोमरसेट मौ'म ‘अपॉइंटमेंट इन स्मारा’ (1933) नाम से कर चुके हैं। यहाँ इस कहानी का चित्रकथात्मक रूपांतरण कर रहे—अविरल कुमार और मैना

26 अप्रैल 2024

पिता के बारे में

26 अप्रैल 2024

पिता के बारे में

पिता का जाना पिता के जाने जैसा ही होता है, जबकि यह पता होता है कि सभी को एक दिन जाना ही होता है फिर भी ख़ाली जगह भरने हम सब दौड़ते हैं—अपनी-अपनी जगहों को ख़ाली कर एक दूसरी ख़ाली जगह को देखने। वह जगह

25 अप्रैल 2024

नाऊन चाची जो ग़ायब हो गईं

25 अप्रैल 2024

नाऊन चाची जो ग़ायब हो गईं

वह सावन की कोई दुपहरी थी। मैं अपने पैतृक आवास की छत पर चाय का प्याला थामे सड़क पर आते-जाते लोगों और गाड़ियों के कोलाहल को देख रही थी। मैं सोच ही रही थी कि बहुत दिन हो गए, नाऊन चाची की कोई खोज-ख़बर नहीं

23 अप्रैल 2024

'झीनी बीनी चदरिया' का बनारस

23 अप्रैल 2024

'झीनी बीनी चदरिया' का बनारस

एक शहर में कितने शहर होते हैं, और उन कितने शहरों की कितनी कहानियाँ? वाराणसी, बनारस या काशी की लोकप्रिय छवि विश्वनाथ मंदिर, प्राचीन गुरुकुल शिक्षा के पुनरुत्थान स्वरूप बनाया गया बनारस हिंदू विश्वविद्य

22 अप्रैल 2024

शुद्ध भाषा किस चिड़िया का नाम है?

22 अप्रैल 2024

शुद्ध भाषा किस चिड़िया का नाम है?

कुछ मित्र अक्सर हिंदी में प्रूफ़ रीडिंग की दुर्गति पर विचार करते रहते हैं। ऐसे में अचानक थोड़ी पुरानी बात याद आ गई। मैं एक बार हिंदी के एक बड़े लेखक के घर बैठा हुआ था। मैंने बातों-बातों में ही ख़र्च

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए