जामिया से हो रही है दिल्ली में ‘हिन्दवी कैंपस कविता’ की शुरुआत
हिन्दवी डेस्क 16 अक्तूबर 2024
‘हिन्दवी उत्सव’ के साथ-साथ हिन्दवी कैंपस कविता भी ‘हिन्दवी’ का एक विशेष आयोजन है—इसके माध्यम से देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर वहाँ के छात्रों को साहित्य-सृजन के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। हिंदी-संसार की अभी-अभी की नई पीढ़ी को—हिंदी के श्रेष्ठ कवियों के मार्गदर्शन में रचनात्मकता से अवगत कराने में यह आयोजन अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। इस आयोजन की शुरुआत ‘हिन्दवी’ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग) के साथ वर्ष 2022 में सितंबर महीने में की थी। इस सिलसिले में आगे—
• शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देहरादून
• केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, बठिंडा
• हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
• केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़
• बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ
• अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
• एनसीईआरटी, भोपाल
• राम लखन सिंह यादव कॉलेज, राँची
• वी.एस.एस.डी. कॉलेज, कानपुर
• देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
• विश्व-भारती, शांतिनिकेतन, बोलपुर
• महादेवी वर्मा सृजन पीठ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
के साथ मिलकर अब तक हिन्दवी कैंपस कविता के 13 सफल आयोजन हो चुके हैं।
इस कड़ी में अगला आयोजन आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (नई दिल्ली) के लिटरेरी क्लब के साथ हो रहा है। दिल्ली में हिन्दवी कविता कैंपस का यह पहला आयोजन है। इसमें साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कवि अनामिका, सुप्रसिद्ध कवि लीलाधर मंडलोई और सुपरिचित कवि लीना मल्होत्रा राव कविता-पाठ के लिए आमंत्रित हैं। दो सत्रों के इस कार्यक्रम में कैंपस के विद्यार्थियों को आमंत्रित कवियों से जुड़ने और उनके सम्मुख अपनी कविताएँ सुनाने का अवसर प्राप्त होगा। आमंत्रित कवि बतौर निर्णायक न सिर्फ़ इन विद्यार्थी-कवियों की कविताओं पर बात करेंगें, बल्कि इनमें से श्रेष्ठ तीन कवियों को पुरस्कृत भी करेंगे।
और अधिक जानकारी के लिए यह पोस्टर देख सकते हैं :
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
30 दिसम्बर 2024
वर्ष 2025 की ‘इसक’-सूची
ज्ञानरंजन ने अपने एक वक्तव्य में कहा है : ‘‘सूची कोई भी बनाए, कभी भी बनाए; सूचियाँ हमेशा ख़ारिज की जाती रहेंगी, वे विश्वसनीयता पैदा नहीं कर सकतीं—क्योंकि हर संपादक, आलोचक के जेब में एक सूची है।’’
16 दिसम्बर 2024
बेहतर गद्य लिखने के 30 ज़रूरी और जानदार नुस्ख़े
• जल्दी-जल्दी में लिखी गईं गोपनीय नोटबुक्स और तीव्र भावनाओं में टाइप किए गए पन्ने, जो ख़ुद की ख़ुशी के लिए हों। • हर चीज़ के लिए समर्पित रहो, हृदय खोलो, ध्यान देकर सुनो। • कोशिश करो कि कभी अपने
25 दिसम्बर 2024
नए लेखकों के लिए 30 ज़रूरी सुझाव
पहला सुझाव तो यह कि जीवन चलाने भर का रोज़गार खोजिए। आर्थिक असुविधा आपको हर दिन मारती रहेगी। धन के अभाव में आप दार्शनिक बन जाएँगे लेखक नहीं। दूसरा सुझाव कि अपने लेखक समाज में स्वीकृति का मोह छोड़
10 दिसम्बर 2024
रूढ़ियों में झुलसती मजबूर स्त्रियाँ
पश्चिमी राजस्थान का नाम सुनते ही लोगों के ज़ेहन में बग़ैर पानी रहने वाले लोगों के जीवन का बिंब बनता होगा, लेकिन पानी केवल एक समस्या नहीं है; उसके अलावा भी समस्याएँ हैं, जो पानी के चलते हाशिए पर धकेल
12 दिसम्बर 2024
नल-दमयंती कथा : परिचय, प्रेम और पहचान
“...और दमयंती ने राजा नल को परछाईं से पहचान लिया!” स्वयंवर से पूर्व दमयंती ने नल को देखा नहीं था, और स्वयंवर में भी जब देखा तो कई नल एक साथ दिखे। इनके बीच से असली नल को पहचान लेना संभव नहीं था।