हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पूर्णप्रज्ञ
पूर्णप्रज्ञ का हिंदी अर्थ
- पूर्णप्रज्ञदर्शन के कर्ता मध्वाचार्य ।विशेष—ये वैष्णाव मत के संस्थापक आचार्यों में माने जाते है । वेदांतसूत्र पर इन्होंने 'माध्वभाष्य' नामक द्वैतक्षप्रतिपादक भाष्य लिखा है । हनुमान और भीम के बाद ये वायु के तीसरे अवतार माने गए हैं । अपने भाष्य में इन्होनें स्वयं भी यह बात लिखी है । इनका एक नाम आनंदतीर्थ भी है ।