हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पालना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : सकर्मक क्रिया
पालना का हिंदी अर्थ
- पालन करना, भोजन वस्त्र आदि देकर जीवनरक्षा करना, रक्षा करना, भरण पोषण करना, परवरिश करना, जैसे,—इसी के लिये माँ बाप ने तुम्हें पालकर इतना बड़ा किया
- पशु पक्षी आदि को रखना, जैसे, कुत्ता पालना, तोता पालना
- भंग न करना, न टालना, अनुकूल आचरण द्वारा किसी बात की रक्षा या निर्वाह करना, जैसे, आज्ञा पालना, प्रतिज्ञा पालना