हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
झूला
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
झूला का हिंदी अर्थ
- पेड़ की ड़ाल, छत या और किसी ऊँचे स्थान में बाँधकर लटकाई हुई दोहरी या चौहरी रस्सियाँ जंजीर आदि से बँधी पटरी जिसपर बैठकर झूलते हैं , हिंड़ोला
- बड़े बड़े रस्से, जंजीरों या तारों आदि का बना हुआ पुल जिसके दोनों सिरे नदी या नाले आदि के दोनों किनारों पर किसी बड़े खँभै, चट्टान या बुर्ज आदि में बँधे होते हैं और जिसके बीच का भाम अधर में लटकता और झूलता रहता है , झूलता हुआ पुल , जैसे, लछमन झूला
- वह बिस्तर जिसके दोनों सिरे रस्सियों में बाँधकर दोनों ओर दो ऊँची खूँटियों या खंभों आदि में बाँध दिए गए हो