हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
गरडा
- शब्दभेद : संज्ञा
गरडा का हिंदी अर्थ
- १. एक प्रकार का मोटा चावल । उ॰— दुधइ न्निहावऊँ घणी हों निबात । भैस को दही थर गरडा को भात ।—बी॰ रासी॰, पृ॰ ९३ । एक प्रकार का मटमैला रंग । उ॰—अबलख सु गरडा रंग, लक्खी जु आति ही उमंग ।—ह॰ रोसो, पृ॰,१२५ ।