हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
बद
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
बद का हिंदी अर्थ
- गरमी की बीमारी के कारण यों ही सूजी हुई जाँघ पर की गिलटी , गोहिया , बाघी , क्रि॰ प्र॰—निकलना
- चौपायों का एक छूत का रोग जिसमें मुँह से लार बहती है, उनके खुर और मुँह में दाने पड़ जाते हैं और सींग से लेकर सारा शरीर गरम हो जाता है
- पलटा , बदला , एवज