साम्राज्यवाद सड़ाँध के कीटाणुओं को पीछे छोड़ देता है, जिन्हें हमें बिना आवेग के न केवल अपनी ज़मीन से बल्कि अपने दिमाग से भी पहचान कर निकाल देना और हटा देना चाहिए।
अमेरिका जब किसी विकासशील देश से औद्योगिक और व्यापारिक सहयोग करता है या सहायता करता है, तो उसमें बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का मुनाफ़े का उद्देश्य होता है।