एक शहर को छोड़ते हुए आठ कविताएँ

ek shahr ko chhoDte hue aath kawitayen

उदय प्रकाश

उदय प्रकाश

एक शहर को छोड़ते हुए आठ कविताएँ

उदय प्रकाश

और अधिकउदय प्रकाश

     

    एक

    हम अगर यहाँ न होते आत तो
    कहाँ होते, ताप्ती?
    होते कहीं किसी नदी-पार के गाँव के
    किसी पुराने कुएँ में
    डूबे होते किसी बहुत पुराने पीतल के
    लोटे की तरह
    जिस पर कभी-कभी धूप भी आती
    और हमारे ऊपर किसी का भी नाम लिखा होता।

    या फिर होते हम कहीं भी
    किसी भी तरह से साथ-साथ रह लेते।
    दो ढेलों की तरह हर बारिश में घुलते
    हर दोपहर गरमाते।

    हम रात में भी होते
    तो हमारी साँसें फिर भी चलतीं, ताप्ती,
    और अँधरे में
    हम उनका चलना देखते, ताज्जुब से।

    क्या हम कभी-कभी
    किसी और तरह से होने के लिए रोते, ताप्ती?

    दो

    ताप्ती, एक बात है कि
    एक बार मैं जहाज़ में बैठकर
    अटलांटिक तक जाना चाहता था।

    इस तरह कि हवा उलटी हो
    बिल्कुल ख़िलाफ़
    हवा भी नहीं बल्कि तूफ़ान या अंधड़
    जिसमें शहतीरें टूट जाती हैं,
    किवाड़ डैनों की तरह फड़फड़ाने लगते हैं,
    दीवारें ढह जाती हैं और जंगल मैदान हो जाते हैं।

    मैं जाना चाहता था दरअसल
    अटलांटिक के भी पार, उत्तरी ध्रुव तक,
    जहाँ सफ़ेद भालू होते हैं
    और रात सिक्कों जैसी चमकती है।

    और वहाँ किसी ऊँचे आइसबर्ग पर खड़ा होकर
    मैं चिल्लाना चाहता था
    कि आ ही गया हूँ मैं आख़िरकार, ताप्ती
    उस सबके पार, जो मगरमच्छों की शातिर, मक्कार
    और भयानक दुनिया है और मेरे दिल में
    भरा हुआ है बच्चों का-सा प्यार
    तुम्हारे वास्ते।

    लेकिन इनका क्या किया जाए
    कि मौसम ठीक नहीं था
    और जहाज़ भी नहीं था।
    और सच बात तो यह है, ताप्ती
    कि मैंने अभी तक समुद्र ही नहीं देखा!

    और ताप्ती...?
    यह सिर्फ़ उस नदी का नाम है
    जिसे स्कूल में मैंने बचपन की किताबों में पढ़ा था।

    तीन

    एक दिन हम
    नर्मदा में नहाएँगे
    दोनों जन साथ-साथ।

    नर्मदा अमरकंटक से निकलती हे,
    हम सोचेंगे और
    न भी निकलती तो भी
    साथ-साथ नहाते हम, तो अच्छा लगता।

    फिर हम एक सूखे पत्थर पर
    खड़े हो जाएँगे... धूप तापेंगे।
    फिर ख़ूब अच्छे कपड़े पहनेंगे
    ख़ूब अच्छा खाना खाएँगे
    ख़ूब अच्छी-अच्छी बातें करेंगे
    एक ख़ूब अच्छे घर में बस जाएँगे।
    हमें ख़ूब अच्छी नींद आया करेगी
    रातों में और
    हमारा ख़ूब−ख़ूब अच्छा-सा जीवन होगा।

    ताप्ती, देखना
    क्या मुझे बहुत विकट
    हँसी आ रही है?

    चार

    हम एक
    टूटे जहाज़ के डेक की तरह हैं
    और हमें अपने ऊपर
    खेलते बच्चों की ख़ातिर
    नहीं डूबना है
    हमें लड़ना है समुद्र से और
    हवा से और संभावना से।

    जो तमाशे की तरह देख रहे हैं हमारा
    जीवन-मरन का खेल
    जिनके लए हम अपने विनाश में भी
    नट हैं दो महज़।

    कठपुतलियाँ हैं हम
    हमारी संवेदनाएँ काठ की हैं
    प्यार हमारा शीशम का मरा हुआ पेड़ है
    जिनके लिए
    उन सबकी भविष्यवाणियों के ख़िलाफ़
    हमें रहना है...
    रहना है, ताप्ती।

    हम उनके बीजगणित के हर हल को
    ग़लत करेंगे सिद्ध और
    हर बार हम
    उगेंगे सतह पर।

    और हमारी छाती पर
    दुनिया के सबसे सुंदर और
    सबसे आज़ाद बच्चे खेलेंगे।

    डूबेंगे नहीं हम
    कभी भी, ताप्ती, डेक है टूटे जहाज़ का
    तो क्या हुआ?

    पाँच

    अच्छा हो अगर
    हम इस शहर की सबसे ऊँची और खुली छत पर
    खड़े होकर पतंग उड़ाएँ।

    और हम ज़ोर-ज़ोर से हँसें
    कि देख लो हम अभी भी हँस सकते हैं इस तरह
    और गायें अपने पूरे गले से
    कि जान लो हम गा भी रहे हैं
    और नाचें पूरी ताक़त भर
    कि लो देखो
    और पराजित हो जाओ

    हम इस शहर की
    सबसे ऊँची और
    सबसे खुली छत पर हों दोनों जन
    और वहाँ से चीख़ें, एक दूसरे के पीछे दौड़ें
    किलकारी मारें, कूदें और ढेर सारी रंगीन पन्नियाँ
    हवा में उड़ा दें

    इतना कपास बिखेर दें
    शहर के ऊपर
    कि फुहियाँ ही फुहियाँ दिखें सब तरफ़

    फिर हम उतरें
    और रानी कमला पार्क के बूढ़े पीपल को
    ज़ोर से पकड़कर हिला दें, फिर पैडल वाली
    नाव लेकर तालाब के पानी को मथ डालें
    इतना हिलोड़ दें
    कि वह फुहार बन जाए
    और हमारे ग़ुस्से की तरह
    सारे शहर पर बरस जाए
    ताप्ती, चलो
    फिर दूरबीन से देखें
    कि शहर के सारे संपन्न और संभ्रांत लोग
    कितने राख हो चुके हैं
    और उनकी भौंहों में कितना
    कोयला
    जमा हो चुका है।

    छह

    एक दिन हम अपना सारा सामान बाँधेंगे
    और रेलगाड़ी में बैठकर चल पड़ेंगे, ताप्ती!
    एक नज़र तक हम नहीं डालेंगे
    ऐसी जगह, जहाँ
    इतने दिनों रहते हुए भी रह नहीं पाए
    जहाँ दिन-रात हम हड्डियाँ गलाते रहे अपनी और
    लोगों के भीतर किसी द्रव की खोज में
    हँसते रहे

    हम चाहेंगे ताप्ती कि
    इस जगह को भूलते हुए हमें ख़ूब हँसी आए
    और अपनी बातचीत में
    हँसते हुए हम इस जगह का अपमान करें
    सोचें कि एक दिन ऐसा हो
    कि सारी दुनिया में ऐसी जगहें कहीं न हों

    फिर ताप्ती, खिड़की होगी
    और पेड़ दौड़ेंगे एक चक्कर में
    और कोई बछड़ा मटर के खेतों के पार उतरेगा

    एक के बाद एक गाँव और शहर
    पार करते चले जाएँगे हम अपने सफ़र में
    रेलगाड़ी की खिड़की के बाहर
    दुनिया घूमती ही रहेगी
    मिट्टी के कत्थई घरों से भरी हरी दुनिया।

    फिर मैं कहूँगा
    हमने अच्छा किया, बहुत अच्छा किया
    कि हमने उन्हें छोड़ा
    जो छोड़े ही हुए थे हमें और हमारे जेसे बेइंतिहा लोगों को
    शुरू से ही, अपनी सँकरी दुनिया के लिए।

    हम ऐसे चंद चालू संबंधों की
    परछाईं तक को कर देंगे नष्ट
    अपनी स्मृति से

    और चल पड़ेंगे अपना सारा सामान समेटकर
    एक के बाद एक गाँव और शहर
    और जीवन और अनुभव पार करेंगे
    लेकिन हम
    आख़िर में ठहरेंगे
    कहाँ, ताप्ती?

    सात

    सामने की ऊँची ढीह पर, बबूल के नीचे
    एक घर, आधा बनाकर छोड़ दिया गया जो
    वर्षों पहले
    उस घर की ईंटें
    पत्तियों और काँटों के साथ
    मिट्टी हो रही हैं
    उन ईंटों को
    कभी न छू पाईं जीवित ऐंद्रिक साँसें
    मिट्टी होती, रेत होती, 
    हवा होती
    पुरानी पत्तियों में से उठता है तुम्हारा शरीर
    ताप्ती,
    अधूरा ही छोड़ दिए गए किसी कमान जैसा,
    बिना हाथों का
    एक धड़,
    अधूरा

    ताप्ती, कहाँ हैं तुम्हारी खिड़कियाँ
    जिनसे रोशनी आती है?
    कहाँ है वह दहलीज़ जिसे मैं पार करूँ
    तुम्हारी आतुरता में भरा हुआ?

    ताप्ती, तुम्हारी ईंटें
    बबूल के पत्तों और काँटों के साथ
    रेत हो रही हैं
    प्रतिक्षण नष्ट होती जा रही हो तुम
    हवा और समय के साथ

    ताप्ती,
    एक अधूरी काया,
    ताप्ती, एक अधमरी आत्मा,
    ताप्ती, जो एक नदी का नाम नहीं है सिर्फ़
    ग़लती, नष्ट होती पत्तियों  में से
    उठता है तुम्हारा अधूरा शरीर, बिना हाथों का
    अपमान, दरिद्रता और काँटों में बिंधा।

    और फिर भी
    एक ताज़ा-ताज़ा फूल लिए
    तुम मेरी तरफ़ बढ़ना चाहती हो।

    आठ

    यह ठीक है
    कि बहुत मामूली बहुत
    साधारण-सी है यह हमारी लड़ाई
    जिसमें जूझ रहे हैं हम
    प्राणपन के साथ

    और गहरे घावों से भर उठा है हमारा शरीर
    हमारी आत्मा

    इस विकट लड़ाई को
    कोई क्या देखेगा हमारी अपनी आँख से?

    निकलेंगे एक दिन लेकिन
    हम साबुत इस्पात की तरह पानीदार
    तपकर इस कठिन आग में से

    अगले किसी बड़े
    महासमर के लिए।

        
    स्रोत :
    • पुस्तक : कवि ने कहा (पृष्ठ 51)
    • रचनाकार : उदय प्रकाश
    • प्रकाशन : किताबघर प्रकाशन
    • संस्करण : 2008

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

    पास यहाँ से प्राप्त कीजिए