हम कठिन वक़्त में हैं
जहाँ बातें करना
और प्यार करना मुश्किल है
हम पार्क में प्यार नहीं कर सकते
न ही रेस्त्राँ में
न सड़क पर
न मंदिर में
हम सिर्फ़ दोस्त के कमरे में
दोस्त को भगाकर प्यार कर सकते हैं
दोस्त मन में रखी हुई गाली दे देता है
हम उस गाली को
बिस्तर पर बिछाकर प्यार कर लेते हैं
हम घरवालों से छुपकर प्यार करते हैं
और बाहरवालों से छुपकर भी
हम अपने वक़्त
और अपनी दुनिया से
छुपकर प्यार करते हैं
हम खुलेआम रिश्वत दे सकते हैं
हत्या कर सकते हैं
पर प्यार नहीं
प्यार के खेत से निकली हुई
कविता के पहाड़ के नीचे
दबकर हम प्यार करते हैं
हम जब प्यार करते हैं
तो हमारे ऊपर एक क़ब्रिस्तान होता है
हम मुर्दों के वक़्त में और
उनकी रजिस्ट्री वाली ज़मीन पर प्यार करते हैं
मुर्दे चाहते हैं कि
हम मुर्दे हो जाएँ
हम चाहते हैं कि
मुर्दे फिर से ज़िंदा हो जाएँ
हम मुर्दों से प्यार करते हैं
बदले में मुर्दे हमें लाठी-डंडों और नारों से पीटते हैं
मुर्दे कहते हैं कि प्यार नहीं करना चाहिए
मुर्दे हमें पीटने के बाद
मंदिर में जाकर पूजा करने लगते हैं
मुर्दे आरती करते हैं
और तलवारे चमकाते हैं
मुर्दे दीप जलाते हैं
और अगरबत्ती लगाते हैं
मुर्दे त्रिसूल और तलवारें लहराते हैं
हम इन हथियारों की धार से निकलती चमक
और चमक से कटी हुई रौशनी
अपने चेहरे पर लेते हुए प्यार करते हैं
मुर्दे रैली निकालते हैं
और हम किस करते हैं
मुर्दे हमें जींस पहनने से रोकते हैं
और हम टाइट जींस में अपनी सुडौल जाँघे डालकर
वोदका के सिप लगाते हुए प्यार करते हैं
हम सफ़ेद टी-शर्ट पर लव यू लिखकर घूमते हैं
समंदर को अपनी छाती पर टहलने देते हैं
हम प्यार करते हैं
क्योंकि प्यार से दुनिया ज़िंदा होती है
मुर्दे प्यार से डरते हैं
क्योंकि प्यार से दुनिया ज़िंदा होती है
मुर्दे ज़िंदा दुनिया में नहीं रह सकते
वे अपने अस्तित्व के लिए
झूठ के खूँट को लगाते हैं
और हम खूँट पर बैठ कर प्यार करते हैं
हम ऐसे वक़्त में हैं
जब कविता लिखने से
कविता न लिखना मुश्किल होता है
हमने अपने आपको कविता के पहाड़ से
दबकर मरने से बचाने के लिए
तरह-तरह के जुगत करने के बाद फ़ैसला लिया
कविता के पहाड़ पर माउंटेन क्लाइम्बिंग की जाए
हम पहाड़ की चोटी से गिरकर मरना पसंद करेंगे
हम मरने से पहले किस करेंगे
और किस करते हुए कोई मरता नहीं है
हम ज़िंदा बच जाएँगे
हम बच जाएँगे
क्योंकि हम प्यार करते हैं
- रचनाकार : मानस भारद्वाज
- प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित
Additional information available
Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.
About this sher
rare Unpublished content
This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.