Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

विंध्य

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

विंध्य का हिंदी अर्थ

  • एक प्रसिद्ध पर्वत या पर्वतश्रेणी का नाम । विशेष—यह पर्वत भारतवर्ष के मध्य में पूर्व से पश्चिम को फैला हुआ है । आर्यावर्त देश की दक्षिण सीमा पर यह पर्वत है । विंध्य पर्वत के दक्षिण का प्रदेश दक्षिणापथ या दक्षिण कहलाता है । इससे दो प्रधान नदियाँ नर्मदा और ताप्ती दक्षिण और पश्चिम दिशा में बहकर अरब की खाड़ी में गिरती हैं , इस पर्वत के पत्थर प्रायः बलुए और परतदार होते हैं , इसकी अनेक शाखा प्रशाखाएँ सतपुरा आदि नाम से विख्यात हैं , पुराणानुसार यह सात कुलपर्वतों में है और मनु के अनुसार मध्य देश की दक्षिणी सीमा है , महाभारत में कथा है कि विध्य ने सूर्य से कहा कि मेरु के समान तुम हमारी प्रदक्षिणा किया करो , जब सूर्य ने न माना; तब विंध्य ऊपर बढ़ने लगा और यह आशंका हुई कि यह सूर्य का मार्ग ही रोक देगा , देवताओं ने अगस्त्य जी से प्रार्थना की , अगस्त्य उसके पाल गए और उसने साष्टांग दंडवत किया , मुनि ने कहा कि जबतक मैं न॰ लौटूं, तबतक इसी तरह पड़े रहना , इतना कहकर अगस्त्य जी चले गए और फिर वापस नही आए , कहते है कि इसी लिये यह पर्वत अब तक ज्यों का त्यों लेटा पड़ा है; और इसी लिये इसका इतना अधिक विस्तार है

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'विंध्य' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।