हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
विज्ञानेश्वर
- शब्दभेद : संज्ञा
विज्ञानेश्वर का हिंदी अर्थ
- एक महात्मा का नाम जिन्होंने याज्ञ- वल्क्य स्मृति की व्याख्या मिताक्षरा नाम से की थी । उ॰— हिंदू व्यवहार के प्रसिद्ध व्याख्याता तथा 'मिताक्षरा' के के उन्नायक तथा विधायक विज्ञानेश्वर उसी के आश्रय में रहते थे ।—आ॰ भा॰, पृ॰ ५५८ ।