हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
वत्सराज
- शब्दभेद : संज्ञा
वत्सराज का हिंदी अर्थ
- एक राजा का नाम ।विशेष—इस नाम के अनेक राजा हो गए हैं । एक तो कौशांबी का प्रसिद्ध राजा था, जो गौतम बुद्ध का समसामयिक था । चौहान वंश में भी एक वत्सराज हुआ । लाट देश का एक चौलुक्यवंशी राजा भी इस नाम का हुआ है । महोबे के चंदेल राजाओं का एक मंत्री भी वत्सराज था जो आल्हा गानेवालों में आल्हा का पिता कहा गया है और 'बच्छराज' के नाम से प्रसिद्ध है ।