हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
उपद्रव
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
उपद्रव का हिंदी अर्थ
- उत्पात , आकस्मिक बाधा , हलचल , विप्लव
- ऊधम , दंगा , फसाद , गड़बड़ , क्रि॰ प्र॰—उठाना , —करना , —खड़ा करना , —मचाना
- किसी प्रधान रोग के बीच में होनेवाले दूसरे विकार या पीड़ाएँ जैसे,—ज्वर में प्यास सिर की पीड़ा आदि , जैसे,— यह दवा दो, दाह, आदि सब उपद्रव शांत हो जायँगे