Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

स्वायंभूव

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

स्वायंभूव का हिंदी अर्थ

  • पुराणनुसार चौदह मनुओं में से फ्हले मनु जो स्वयंभू ब्रह्मा से उत्पन्न माने जाते हैं , विशेष—श्रीमद्भागवत में लिखा है कि ब्रह्मा ने इस संसार की सृष्टि करके अपने दाहिने अंग से स्वायंभुव मनु की और बाएँ अंग से शतरूपा नाम की स्त्री उत्पन्न की थी; और दोनों में पति-पत्नी का संबंध स्थापित किया था , इनसे प्रियव्रत ओर उत्तानपाद नाम के दो पुत्र तथा आकृति, देवहुति और प्रसूति नाम की तीन कन्याएँ उत्पन्न हुई थीं , इन्हीं से आगे और सृष्टि चली थी
  • अत्रि ऋषि (को॰)
  • नारद मुनि (को॰)

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'स्वायंभूव' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।