हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
सुराही
- स्रोत : अरबी
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
सुराही का हिंदी अर्थ
- जल रखने का एक प्रकार का प्रसिद्ध पात्र जो प्रायः मिट्टी का और कभी-कभी पीतल या जस्ते आदि धातुओं का भी बनता है
- (दर्जी) कपड़े की एक प्रकार की काट जो पान के आकार की होती है और जिसमें मछली की दुम की तरह कुछ कपड़ा तिकोना लगा रहता है
- नैचे में सबसे ऊपर की ओर वह भाग जो सुराही के आकार का होता है और जिस पर चिलम रखी जाती है