हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
रकाब
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
रकाब का हिंदी अर्थ
- घोड़ों को काठी का पावदान जिसपर पैर रखकर सवार होते हैं और बैठने में जिससे सहारा लेते हैं , घोड़ों की जीन का पावदान , (यह लोहे का एक घेरा होता है, जो जीन में दोंनों ओर रस्सी या तस्में से लटका रहता है )
- रकाबी , तश्तरी
- घोड़े की काठी की रकाब जिस में घुड़सवार अपना पैर रखकर काठी पर बैठता है