Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

प्रत्यवाय

  • शब्दभेद : संज्ञा

प्रत्यवाय का हिंदी अर्थ

  • १. वह पाप या दोष जो शास्त्रों में बत- लाए हुए नित्य कर्म के न करने से होता है । २. उलटफेर । भारी परिवर्तन । ३. जो नहीं है उसका न उत्पन्न होना या जो है उसका न रह जाना । ४. विघ्न । बाधा (को॰) । ५. पाप (को॰) । ६. दुरदृष्ट । दुर्भाग्य (को॰) । ७. निर्दिष्ट कर्म के विरुद्ध आचरण (को॰) ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'प्रत्यवाय' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।