हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पोड़ा
पोड़ा का हिंदी अर्थ
- प्राणियों को दुःखित या व्यथित करनेवाली वह अप्रिय अनुभूति जो किसी प्रकार का मानसिक या शारीरिक आघात लगने, कष्ट पहुँचने या हानि होने पर उत्पन्न होती है और उसे बहुत ही खिन्न, चितित तथा विकल रखती है। तकलीफ। वेदना। व्यथा। (पेन) जैसे-धन-नाश, पुत्र-शोक, प्रिय के वियोग या विरह के कारण होने वाली पीड़ा।
- सामान्य अर्थ में, शरीर के किसी अंग पर चोट लगने या उसमें किसी प्रकार का विकार उत्पन्न होने पर अथवा शारीरिक क्रियाओं को अव्यवस्थित होने पर उत्पन्न होनेवाली उक्त प्रकार की वह अनूभूति जिसका ज्ञान सारे शरीर को स्नायविक तंत्र के द्वारा होता है। दरद। (पेन) जैसे-अपच के कारण पेट में, ज्वर के कारण सिर में अथवा ऊंचाई से गिर पड़ने के कारण हाथ-पैरों में होनेवाली पीड़ा।