हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पत्तल
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
पत्तल का हिंदी अर्थ
- पत्तों को सींकों से जोड़कर बनाया हुआ एक पात्र जिससे थाली का काम लिया जाता है
- पत्तल में परसी हुई भोजन सामग्री , जैसे,—(क) उसने ऐसी बात कही कि सबके सब पतल छोड़कर उठ गए , (ख) पंडित जी तो आए नहीं, उनके घर पत्तल भेज दो
- एक आदमी के खाने भर भोजन सामग्री जी किसी को दी जाय या कहीं भेजी जाय , पत्तल भर दाल, चावल या पूरी, लड्डू आदि , परोसा , जैसे,—अमुक मंदिर से उसे प्रतिदिन चार पत्तलें मिलती हैं