हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
परुष
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
परुष का हिंदी अर्थ
- (वचन, वस्तु या व्यक्ति) जो गुण, प्रकृति, स्वभाव आदि की दृष्टि से कड़ा, रुक्ष तथा मृदुता-हीन हो, कठोर, कड़ा, कर्कश, सख्त, अत्यंत रूखा या रसहीन
- अप्रिय लगनेवाला, बुरा लगनेवाला, जिसका ग्रहण दुःखदायक हो (शब्द, वचन, उक्ति या इनके पर्यायों के साथ)
- निष्ठुर, निर्दय, न पिघलनेवाला