हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
परिचित
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
परिचित का हिंदी अर्थ
- जिसका परिचय हो चुका हो, जाना बूझा, ज्ञात, मालूम, जैसे,—इस पुस्तक का विषय मेरा परिचित नहीं है
- जिसको परिचय हो चुका हो, वह जो किसी को जान चुका हो, अभिज्ञ, वाकिफ, जैसे,—मैं उनके स्व- भाव से बिलकुल परिचित नहीं हूँ
- जान पहचान रखनेवाला, मिलने जुलनेवाला, मुलाकाती, जैसे,—मेरी परि चित मंडली अब इतनी बड़ी हो गई है कि मिलने जुलने में ही प्रायः मेरा सारा समय लग जाता है