हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
पहलू
- स्रोत : फ़ारसी
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
पहलू का हिंदी अर्थ
- शरीर में काँख के नीचे वह स्थान जहाँ पसलियाँ होती हैं, बगल और कमर के बीच का वह भाग जहाँ पसलियाँ होती हैं, पार्श्व, पाँजर
- किसी वस्तु का दायाँ अथवा बायाँ भाग, किसी वस्तु का कोई विशिष्ट पार्श्व या किसी दिशा में पड़ने वाला अंग अथवा विस्तार, पार्श्व भाग, बाजू़ , बगल
- सेना का दाहिना या बायाँ भाग, सैन्यपार्श्व, फ़ौज का पहलू