Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

निबाह

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

निबाह का हिंदी अर्थ

  • निबाहने की क्रिया या भाव, रहन, रहायस, गुजारा, कालक्षेप, किसी स्थिति के बीच जीवन व्यतीत करने का कार्य, जैसे,—वहाँ तुम्हारा निबाह नहीं हो सकता
  • लगातार साधन, (किसी बात को) चलाए चलने या जारी रखने का कार्य, किसी बात के अनुसार निरंतर व्यवहार, संबंध या परंपरा की रक्षा, जैसे,—(क) प्रीति का निबाह, दोस्ती का निबाह, (ख) काम तो मैने अपने ऊपर ले लिया पर निबाह तुम्हारे हाथ है
  • चरितार्थ करने का कार्य, पुरा करने का कार्य, पालन, साधन और पुर्ति, जैसे, प्रतिज्ञा का निबाह

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'निबाह' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।