हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
नस
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
नस का हिंदी अर्थ
- शरीर के भीतर तंतुओं का वह बंध या लच्छा जो पेशियों के छोर पर उन्हें दूसरी पेशियों या अस्थि आदि कड़े स्थानों से जोड़ने के लिये होता है (जैसे, घोड़ा नस) , साधारण बोलचाल में कोई शरीर- तंतु या रक्तवाहिनी नली
- पुरुष की मूत्रेंद्रिय, लिंग
- पतले रेशे वा तंतु जो पत्तों बीच बीच में होते हैं