Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

मूर्त्ति

  • शब्दभेद : संज्ञा

मूर्त्ति का हिंदी अर्थ

  • १. कठिनता । ठोसपन । २. शरीर । देह । ३. आकृति । शकल । स्वरूप । सूरत । जैसे,—उस मनुष्य की भयंकर मूर्त्ति देखकर वह डर गया । ४. किसी के रूप या आकृति के सदृश गढ़ी हुई वस्तु । प्रतिमा । विग्रह । जैसे, कृष्ण की मूर्त्ति, देवी की मूर्त्ति ।मुहा॰—मूर्ति के समान=ठक । स्तब्ध । निश्वल ।५. रंग या रेखा द्वारा बनी हुई आकृति । चित्र । तस्वीर । ६. ब्रह्म सावर्ण के एक पुत्र का नाम । ७. व्यक्ति । मनुष्य (विशेषतः साधुसमाज में प्रयुक्त) । उ॰—आजकल दा मूर्ति निवास करते है ।—किन्नर॰, पृ॰ १८ ।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'मूर्त्ति' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।