हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मुकरना
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : अकर्मक क्रिया
मुकरना का हिंदी अर्थ
- कोई बात कहकर उससे फिर जाना, कही हुई बात से या किए हुए काम से इनकार करना, नटना, जैसे—उनका तो यही काम है; सदा कहकर मुकर जाते हैं, संयो॰ क्रि॰—जाना, पड़ना
- मुक्त होना, छूटना
- कहकर मुकर जानेवाला, वह व्यक्ति जो कहे और फिर मुकर जाय