हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
माप-तौल
माप-तौल का हिंदी अर्थ
- मापने, तौलने आदि की क्रिया या भाव।
- अच्छी तरह जाँच या परखकर किसी चीज का महत्त्व, मान, मूल्य आदि जानने या निर्धारित करने की किया या भाव। मापना-स [सं० मापन] १. किसी पदार्थ के विस्तार, आयत, या वर्गत्व और घनत्व का किसी नियत मान के आधार पर परिमाण जानना या जानने के लिए कोई क्रिया करना। नापना। २. किसी मान या पैमाने में भरकर द्रव, चूर्ण या अन्नादि पदार्थों को नापना। जैसे-दूध मापना चूना मापना। अ० मातना (मत्त होना)।