हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
कलफ़
- शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग
कलफ़ का हिंदी अर्थ
- पंक चावल या आरारोट आदि की पतली लेई जिसे कपड़ों पर उनकी तह कड़ी और बराबर करने के लिये लगाते हैं , माँड़ी , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —लगाना
- पके हुए चावल या मैदा की पतली लेई आदि जो कपड़ों में कड़ापन लाने के लिए लगाई जाती है
- पके हुए चावल या मैदा की पतली लेई आदि जो कपड़ों में कड़ापन लाने के लिए लगाई जाती है