Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

झेलना

झेलना का हिंदी अर्थ

  • कठिन या विकट परि स्थिति आने या प्रसंग पड़ने पर उससे पार पाने के लिए धैर्य और साहस पूर्वक तत्संबंधी कष्ट सहना। विपत्तियों आदि से न घबराते हुए या उनकी परवाह न करते हुए उन्हें बरदाश्त या सहन करना। जैसे-(क) इतने बड़े परिवार का पालन करने में उन्हें बड़े-बड़े कष्ट झेलने पड़े। (ख) यहाँ तक आने में हमें रास्ते में कमर और छाती तक पानी झेलना पड़ा।
  • लाक्षणिक रूप में, शुभ और सुखद परिस्थितियों का आनन्द लेते हुए भोग करना। उदा०-बाल केलि को विशद परम सुख, सुख समुद्र नृप झेलत।-सूर।

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'झेलना' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।