हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
इस्तिरी
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : संज्ञा, स्त्रीलिंग
इस्तिरी का हिंदी अर्थ
- धोब्री का वह औजार जिससे वह धोने और सुखाने के बाद कपड़े की तक को जमाकर उसकी शिकन मिटाता हैं, इसके नीचे का भाग जो कपड़े पर रगड़ा जाता है, पीतल या लोहे का होता है है, उसके ऊपर एक खोखला (हवादार) स्थान होता है, जिसमें कोयले के अंगारे भरे जाते हैं
- कपड़े की कलफ़
- कलफ़ करने की मशीन